सफलता तीन चीज़ो से मापी जाती हैं
धन ,प्रसिद्धि और मन की शांति
''मन की शांति '' केवल योग से मिलती है !
21 june spacial day
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है !
21 जून को सबसे लम्बा दिन के रूप में जाना जाता है और योग से हमारा पूरा जीवन ही लम्बा होता है ! इसकी शुरुआत पहली बार 21 जून 2015 से हुई , जिसकी पहल 27 सितम्बर 2015 को सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में की थी !
जिसके बाद 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा !ग्यारह दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की मान्यता मिली !प्रधान मंत्री के इस प्रस्ताव को 90 दिनों के भीतर पूर्ण बहुमत से मंजूरी मिली जोकि संयुक्त राष्ट्र के लिए किसी भी दिवस प्रस्ताव में लगने वाला सबसे काम समय है !
इसके पहले शुभ अवसर पर 21 जून 2015 को राजपथ पर लगभग 36000 लोगों द्वारा एक साथ योग मनाया गया और इसमें 35 मिनट तक 21 योग आसन किये गए इसके साथ यह दुनिया भर में में लाखों लोगों द्वारा मनाया गया !
spacial for you friend
सफर में धुप तो होगी ,
जो चल सको तो चलो ,
सभी है भीड़ में ,
तुम भी निकल सको तो चलो !
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं ,
तुम अपने आप को,
खुद ही बदल सको तो चलो !
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
तुम गिरकर फिर से
संभल सको तो चलो !
यही है जिंदगी कुछ ख्वाब चंद उम्मीदे
इन्ही खिलौनों से तुम,
बहाल सको तो चलो !
0 Comments