Welcome to this blog you will see here all latest News with most viral and Social Sharing Indian content.
अयोध्या की गायों को ठंड से बचाने की तैयारी, थ्री लेयर 'मखमली' कोट पहनाए जाएंगे
preparing-to-wear-a-three-layer-velvet-coat-to-protect-ayodhya-cows-from-the-cold
नगर निगम गायों के लिए देखरेख की तैयारी में जुटा, व्यवस्था दो-तीन चरणों में लागू होगी
बैसिंह स्थित गोशाला में 1,200 गायों और 100 बछड़ों के लिए कोट तैयार किए जा रहे हैं.
नवंबर खत्म होते ही यहां पर डिलीवरी हो जाएगी, नर और मादा पशुओं के लिए डिजाइन भी अलग
अयोध्या. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जहां राममंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। वहीं अब अयोध्या में गायों के अच्छे दिन आने वाले हैं। दरअसल, नगर निगम गायों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें 'मखमली' कोट पहनाने की तैयारी कर रहा है। अयोध्या के नगर आयुक्त डॉ. नीरज शुक्ला ने कहा- 'यहां के बैसिंह स्थित गोशाला में गायों को ठंड से बचाने के लिए 'काऊ कोट' के इंतजाम किए जा रहे हैं। व्यवस्था दो-तीन चरणों में लागू होगी, क्योंकि यहां गायों की संख्या 1,200 है। इससे पहले उनके 100 बच्चों (बछड़ों) के लिए कोट तैयार कराए जा रहे हैं।
काऊ कोट तीन लेयर में हैं। पहली लेयर में मुलायम कपड़ा, उसके बाद फोम और फिर जूट लगाया जा रहा है। पहले कपड़ा इसलिए लगाया जा रहा ताकि वह चुभे नहीं। फोम इसलिए ताकि वह पानी सोखे और गर्माहट पैदा करे। इसका सैंपल तैयार हो गया है।
कीमत 250 रुपए से 300 रुपए
नवंबर खत्म होते ही यहां पर डिलीवरी हो जाएगी। इसकी कीमत 250 रुपए से 300 रुपए के बीच में आएगी। नर और मादा पशुओं के लिए अलग-अलग डिजाइन होगी।
0 Comments