Best Utsahvardhak Hosla motivational Hindi Shayari
जब टूटने लगे होसले तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूंड लेना अंधेरों में मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते.
*******************
खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं.
**********
“जिन्दगी में कई मुश्किलें आती है,
और इन्सान जिन्दा रहने से घबराता हैं,
ना जाने कैसे हजारो कांटो के बीच’
रह कर एक फूल मुस्कुराता है.”
***************
गम ना कर, जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तकदीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है….
**************
Awesome Shayari on Josh, Motivational Shayari
********
“फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी,
मुस्कुराके गम भूलना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशिया मनाना भी जिंदगी.”
************
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का ,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो….!
******************
“कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे
कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे
अपने हाथ की लकीरो को मत देखो
इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे”
**************
“सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना ना तोडना,
कदम – कदम पर मिलेगी मुशकिल आपको,
बस सितारे चुन – ने के लिए कभी जमीन को मत छोड़ना.”
*******************************************
Latest Shayari on Utsah With Images Hindi
“बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस ना यू,अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है.”
***************
गम के अंधेरों में दिल को ना बेकार कर,
सुबह जरुर होगी, सुबह का इंतजार कर.
**********************************************************************************************************
“कितनी आसान थी जिन्दगी तेरी राहें,
मुश्किलें हम खुद ही खरीदते है,
और कुछ मिल जाये तो अच्छा होता,
बहुत पा लेने पर भी यही सोचते है.”
********************
Acchi Motivational Shayari, Suvichar Hindi
*********************
“आओ झुक कर सलाम करे उन्हें,
जिनकी जिंदगी में ये मुकाम आया है.
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,
जिनका लहू देश के काम आया है.”
***************************************************
“सर झुकाओगे तो पत्थर भी देवता हो जायेगा,
इतना ना चाहो उसे, वो बेवफा हो जायेगा.
हम भी दरिया है, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ चल पड़े रास्ता हो जायेगा.”
**********************************************************************************************************
“हमको मिटा सके, ये जमाने में दम नहीं।
हमसे जमाना खुद है, जमाने से हम नहीं।”
**********************************************************************************************************
“मंजिल उन्ही को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलो से उड़ान होती है.”
**********************************************************************************************************
Motivational Shayri Images in Hindi
********************************************
सोच को बदलो, सितारे बदल जायेंगेनजर को बदलो, नज़ारे बदल जायेगे,कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं,दिशाओं को बदलो, किनारे बदल जायेंगे।”
**************
“लहरों की रवानी देख कर यह न समझाना,
कि समंदर में रवानी नहीं है,
जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे,
अभी हमने उठने की ठानी नहीं है.”
********************
मंजिल पर पहुँचना है तो कभी राह के काँटों से मत घबराना,
क्योंकि काँटे ही तो बढ़ाते हैं रफतार हमारे कदमों की!
***********************
जिंदगी में बार बार सहारा नहीं मिलता,
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता।
तुम्हारे जो पास है उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नहीं मिलता ।
**********************
सपने सच होंगे।
पर इस के लिए पहले आपको
सपने देखने होंगे।
*********************************
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल !
**********************************************************************************************************
छू ले आसमान, जमीन की तलाश ना कर,
जी ले जिंदगी, ख़ुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले, वजह की तलाश ना कर |
बस कि दुश्वार है हर काम का आसां होना
आदमी को भी मय्यसर नहीं इंसां होना
ग़ालिब
आदमी के पास सब कुछ है मगर
एक तन्हा आदमिय्यत ही नहीं
जिगर मुरादाबादी
आलम के मुरक़्क़े को किया सैर मैं लेकिन
इस में भी कोई सूरत-ए-इंसान न निकली
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी
घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे
बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला
बशीर बद्र
इस दौर में इंसान का चेहरा नहीं मिलता
कब्र से मैं नक़ाबों की तहें खोल रहा हूं
मुग़ीसुद्दीन फ़रीदी
ख़ुद को बिखरते देखते हैं कुछ कर नहीं पाते हैं
फिर भी लोग ख़ुदाओं जैसी बातें करते हैं
इफ़्तिख़ार आरिफ़
कोई हिन्दू कोई मुस्लिम कोई ईसाई है
सब ने इंसान न बनने की क़सम खाई है
निदा फ़ाज़ली
क्या तिरे शहर के इंसान हैं पत्थर की तरह
कोई नग़्मा कोई पायल कोई झंकार नहीं
कामिल बहज़ादी
बहुत हैं सज्दा-गाहें पर दर-ए-जानां नहीं मिलता
हज़ारों देवता हैं हर तरफ़ इंसां नहीं मिलता
ख़ालिद हसन क़ादिरी
बस्ती में अपनी हिन्दू मुसलमां जो बस गए
इंसां की शक्ल देखने को हम तरस गए
कैफ़ी आज़मी
आपसे झुक के जो मिलता होगा,
उसका कद आपसे ऊंचा होगा।
अहमद नदीम कासमी
बेकसो-मजबूर इंसां को दुआ देता हूं मैं,
वार करता है कोई तो मुस्करा देता हूं मैं
अज्ञात
वक्त सौ मुंसिफों का मुंसिफ है
वक़्त आएगा इंतज़ार करो
अज्ञात
जंगलों में सर पटकता जो मुसाफिर मर गया,
अब उसे आवाज देता कारवां आया तो क्या?
जोश मलीहाबादी
अब इस कदर तू खुदा के करीब है जाहिद
तेरे वजूद में इंसान का ज़मीर नहीं
अदम
कुछ मेरे बाद और भी आएंगे काफिले,
कांटे यह रास्ते से हटा लूं तो चैन लूं
तसव्वुर किरतपुरी
आसमानों से बरसता है अंधेरा कैसा?
अपनी पलकों पे लिए जश्ने-चिरागां चलिए
अली सरदार जाफ़री
रूप रंग मिलता है ख़द्द-ओ-ख़ाल मिलते हैं
आदमी नहीं मिलता आदमी के पैकर में
ख़ुशबीर सिंह शाद
हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी
जिस को भी देखना हो कई बार देखना
निदा फ़ाज़ली
रखते हैं जो औरों के लिए प्यार का जज्बा
वो लोग कभी टूट कर बिखरा नहीं करते
अज्ञात
जानवर आदमी फ़रिश्ता ख़ुदा
आदमी की हैं सैकड़ों क़िस्में
अल्ताफ़ हुसैन हाली
मिटा सके जमाना जमाने में दम नहीं,
हमसे है जमाना जमाने से हम नहीं |
अगर देखना चाहते हो तुम मेरी उड़ान को,
तो जाओ जाकर थोड़ा ऊचा करो इस आसमान को |
अगर फलक को जिद है, बिजलियाँ गिराने की |
तो हमें भी जिद है, वहीं आशियाँ बनाने की |
जिन हाथों में शक्ति है राज तिलक देने की,
उन हाथों में शक्ति है शीश उतार लेने की |
जिस पर सर न झुके वह दर नहीं,
जो हर दर पर झुके वह सर नहीं |
यह भी देखे : Shubh Prabhat Shayari
उत्साहवर्धक विचार
Utsahvardhak Vichar : हमारे इन उत्साहवर्धक पंक्तिया से आप अपने खुद का और अपने किसी अन्य व्यक्ति का उत्साह बढ़ा सकते है आप पढ़िए इन शायरियो को जिन्हें आप आज ही शेयर कर सकते है :
जिन्दगी जिन्दादिल्ली का नाम है,
मुर्दा दिल क्या खाक जिया करते है |
उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है,
अगर हौसला हो हर-मौज में किनारा है |
थोड़ी आँच बची रहने दो थोड़ा धुँआ निकलने दो,
कल देखोगे कई मुसाफ़िर इसी बहाने आएँगे |
जुस्तजू हो तो सफर ख़त्म कहाँ होता है,
यूँ तो हर मोड़ पर मंजिल का गुमाँ होता है |
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले,
वतन पर मर मिटने वालों का
यही तो बाकी निशाँ होगा |
उत्साहवर्धक शायरी
बेहतरीन शायरी
Behtareen Shayari :
बेहतरीन प्रेरणादायक शायरी भी प्राप्त होती है :
वो मुश्किलें जिन्हें हल
जब्र और सब्र कर नहीं सकता,
मझबूत इरादे और मेहनत से उन्हें
आसाँ बनाके छोडूंगा |
वो आदमी नहीं है मुकमल बयान है,
माथे पर उसके चोट का गहरा निशान है |
राख कितनी राख है चारों तरफ बिखरी हुई,
राख में चिंगारियाँ ही देख अंगारे न देख |
एक दिन भी जी मगर तू ताज बनकर जी
अटल विश्वास बनकर जी अमर युग गान बनकर जी |
दाना गुलो-गुलज़ार होता है मिट्टी में मिल जाने के बाद,
रंग लाती है हिना पत्थर पे पिस जाने बाद |
यह भी देखे : होली पर शायरी
उत्साह शायरी
Utsaah Shayari : अपना खुद का उत्साह बढ़ाने के लिए आप हमारे दिए हुए इन उत्साहवर्धक कविता को पढ़ सकते है जिनसे की आपका उत्साह बढ़ सकता है :
गम की अँधेरी रात में दिल को न बेकरार कर,
सुबह जरूर आयेगी सुबह का इंतजार कर |
रास्ते में रुकके दम ले लूँ मेरी आदत नहीं,
लौट कर वापस चला जाऊ मेरी फितरत नहीं,
और कोई मिले न मिले
मुझे रुकना नहीं |
ये सारा जिस्म झुककर बोझ से दोहरा हुआ होगा,
मैं सजदे में नहीं था आपको धोखा हुआ होगा |
ये जो शहतीर है पलकों पे उठा लो यारों,
अब कोई ऐसा तरीका भी निकलो यारों |
ये मूरत बोल सकती है
होश और जोश की चिंगारी
सुलगाकर तो देखो |
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,
गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से …
Teacher Par Shayari : यदि आप अपने टीचर के प्रेरणादायक शायरी प्राप्त करना चाहे तो हमारे इस शायरियो के माध्यम से जान सकते है जिसमे की टीचर पर कविता भी आपको मिलती है :
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
शिक्षक पर शायरी
SHERO SHAYARI ON TEACHERS IN HINDI
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है.
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
टीचर टीचर, आज ना कुछ कहना हमको,
आज हम खुब मौज उडाऐंगे,
साल भर तो आपकी हमने सुनी,
आज हम बाते आपको अपनी बताऐंगे ।
FUNNY SHAYARI ON TEACHERS IN HINDI
Teacher Student Jokes :
जिंदगी की मुसीबतें उन स्टूडेंट्स का रास्ता कभी नहीं रोक सकतीं,
जो….
बचपन में पेंसिल छोटी हो जाने पर
उसके पीछे पेन का ढक्कन लगाकर,
उसे फिर से पकड़ने लायक बना लेते थे !
टीचर:-
“क्लास में लड़ाई
क्यों नही करनी चाहिए..?”
पप्पू:-
“क्योंकि पता नही
एग्जाम में कब किसके पीछे
बैठना पड़ जाये..!”
टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।✊
बच्चे : नहीं पीएंगे।
टीचर : कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे!
बच्चे : दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या..
दोस्ती हो, या दुश्मनी सलामी दूर से अच्छी होती है,
सफल जो हो जाते हैं उनकी लगन सच्ची होती हैं.
आँखों में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो, जिन्दा रहना हैं तो तरकीबे बहुत सारी रखो, राह के पत्थर से बढ़ के, कुछ नही हैं मंजिले, रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो.
Motivational Shayari
आँखों में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिन्दा रहना हैं तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ के, कुछ नही हैं मंजिले
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो.
Motivational Shayari in Hindi
—
आनेवाले, जानेवाले हर ज़माने के लिए,
आदमी मजदूर हैं राहें बनाने के लिए…
—
भूखा पेट, खाली ज़ेब और झूठा प्रेम,
इंसान को बहुत कुछ सिखा देता हैं.
—
हो गई हैं पीर पर्वत से पिघलनी चाहिए,
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए.
—
गिरकर उठाना उठकर चलना यह क्रम हैं संसार का,
कर्मवीर को फ़र्क न पड़ता किसी जीत या हार का.
Motivational Shayari
—
हौंसले जिनके अकेले चलने के होते हैं,
एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते हैं.
—
नजर लक्ष्य पर थी, गिरे और संभलते रहे,
हवाओं ने पूरा ज़ोर लगा दिया, फ़िर भी चिराग़ जलते रहे.
—
लक्ष्य हर कोई बनाता हैं, पर पाता वही हैं
जिसका सच्चा ईमान होता हैं,
वही बदलते हैं रूख हवाओं का
जिनके इरादों में जान होता हैं.
—
लक्ष्य मिले या ना मिले, ये तो किस्मत की बात हैं,
पर मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो ग़लत बात हैं.
—
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूँ दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं.
—
संघर्ष की मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं.
—
भगवान का दिया कभी अल्प नही होता,
जो टूट जाए वो संकल्प नही होता,
हार को जीत से दूर ही रखना,
क्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता.
—
जो तेज आँधियों का झोंका हैं, उसको किसने रोका हैं,
कायरो के लिए जो मुश्किल हैं, वही वीरो के लिए मौका हैं.
—
“ख्वाहिशों” से नही गिरते हैं, “फूल” झोली में,
कर्म की साख़ को हिलाना होगा,
कुछ नही होगा कोसने से किस्मत को,
अपने हिस्से का दीया ख़ुद ही जलाना होगा.
—
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता हैं,
तो एक अकेला जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता हैं.
—
कायरता जिस चेहरे का श्रृंगार करती हैं,
मक्खी भी उसपर बैठने से इंकार करती हैं.
—
ये कैसे लोग हैं जो बम बनाते हैं,
इनसे अच्छे तो कीड़े हैं जो रेशम बनाते हैं.
—
तुम्हारे घर में दरवाजा हैं लेकिन तुन्हें ख़तरे का अंदाजा नही हैं,
हमे ख़तरे का अंदाजा हैं लेकिन हमारे घर में दरवाजा नही हैं.
—
सूरज पर प्रतिबंध अनेको, और भरोसा रातों पर,
नयन हमारे सीख रहे हैं, हंसना झूठी बातों पर.
—
उन का जो फ़र्ज हैं वो अहल-ए-वतन जानें,
मेरा पैगाम मोहब्बत हैं जहाँ तक पहुँचे.
—
जीतने वाले कभी हार नही मानते,
और हार मानने वाले कभी जीतते नही.
—
जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,
बड़े-बड़े लोग आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे…
—
तिनका हूँ तो क्या हुआ, वजूद हैं मेरा,
उड़-उड़ कर वहा का रूख तो बताता हूँ.
—
मैंने तो सिर्फ मोहब्बत दी थी,
तुम ये नफ़रत कहाँ से लाये हो.
—
अपनी “रौशनी ” की बुलन्दिओं पर कभी न इतराना,
चिराग सब के बुझते हैं, हवा किसी की नही होती..
—
जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी.
हवा ख़फ़ा थी मगर इतनी संग-दिल भी न थी
हमीं को शम्अ जलाने का हौसला न हुआ
हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं\
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
युवा जोश की शायरी
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है
ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं
हम परवरिश-ए-लौह-ओ-क़लम करते रहेंगे
जो दिल पे गुज़रती है रक़म करते रहेंगे
जोश भरी शायरी
शह-ज़ोर अपने ज़ोर में गिरता है मिस्ल-ए-बर्क़
वो तिफ़्ल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से
वो और थे जो हार गए आसमान से
वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ
हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है
वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो
हौसले मुश्किलों में पलते हैं
बुलंद शायरी युवा जोश शायरी
मुसीबत का पहाड़ आख़िर किसी दिन कट ही जाएगा
मुझे सर मार कर तेशे से मर जाना नहीं आता
नहीं तेरा नशेमन क़स्र-ए-सुल्तानी के गुम्बद पर
तू शाहीं है बसेरा कर पहाड़ों की चटानों में
नशेमन पर नशेमन इस क़दर तामीर करता जा
कि बिजली गिरते गिरते आप ख़ुद बे-ज़ार हो जाए
सदा एक ही रुख़ नहीं नाव चलती
चलो तुम उधर को हवा हो जिधर की
लोग कहते हैं बदलता है ज़माना सब को
मर्द वो हैं जो ज़माने को बदल देते हैं
मैं आँधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूँ
तुम मुझ से पूछते हो मिरा हौसला है क्या
मौजों की सियासत से मायूस न हो ‘फ़ानी’
गिर्दाब की हर तह में साहिल नज़र आता है
मेरे टूटे हौसले के पर निकलते देख कर
उस ने दीवारों को अपनी और ऊँचा कर दिया
जोशीली शायरी
भँवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो
कहाँ तक चलोगे किनारे किनारे
दामन झटक के वादी-ए-ग़म से गुज़र गया
उठ उठ के देखती रही गर्द-ए-सफ़र मुझे
लज़्ज़त-ए-ग़म तो बख़्श दी उस ने
हौसले भी ‘अदम’ दिए होते\
लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं
मैं ने उस हाल में जीने की क़सम खाई है
हौसला बुलंद शायरी
तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा
तिरे सामने आसमाँ और भी हैं
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है
बढ़ के तूफ़ान को आग़ोश में ले ले अपनी
डूबने वाले तिरे हाथ से साहिल तो गया
बना लेता है मौज-ए-ख़ून-ए-दिल से इक चमन अपना
वो पाबंद-ए-क़फ़स जो फ़ितरतन आज़ाद होता है
हिम्मत शायरी
Yuva josh shayari with Images for WhatsApp
जिन हौसलों से मेरा जुनूँ मुतमइन न था
वो हौसले ज़माने के मेयार हो गए
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं
तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर
सरफ़रोशी की तमन्ना है तो सर पैदा कर
तुंदी-ए-बाद-ए-मुख़ालिफ़ से न घबरा ऐ उक़ाब
ये तो चलती है तुझे ऊँचा उड़ाने के लिए
गो आबले हैं पाँव में फिर भी ऐ रहरवो
मंज़िल की जुस्तुजू है तो जारी रहे सफ़र
इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है
इतने मायूस तो हालात नहीं
लोग किस वास्ते घबराए हैं
जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की
उत्साह शायरी
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा
अभी से पाँव के छाले न देखो
अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया
देख ज़िंदाँ से परे रंग-ए-चमन जोश-ए-बहार
रक़्स करना है तो फिर पाँव की ज़ंजीर न देख
आईन-ए-जवाँ-मर्दां हक़-गोई ओ बे-बाकी
अल्लाह के शेरों को आती नहीं रूबाही
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से
वो और थे जो हार गए आसमान से
वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ
हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है
गो आबले हैं पाँव में फिर भी ऐ रहरवो
मंज़िल की जुस्तुजू है तो जारी रहे सफ़र
जिन हौसलों से मेरा जुनूँ मुतमइन न था
वो हौसले ज़माने के मेयार हो गए
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है
हौसले पर शायरी
बढ़ के तूफ़ान को आग़ोश में ले ले अपनी
डूबने वाले तिरे हाथ से साहिल तो गया
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं
सदा एक ही रुख़ नहीं नाव चलती
चलो तुम उधर को हवा हो जिधर की
शह-ज़ोर अपने ज़ोर में गिरता है मिस्ल-ए-बर्क़
वो तिफ़्ल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले
ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं
हौसला शायरी इन हिंदी
तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर
सरफ़रोशी की तमन्ना है तो सर पैदा कर
इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा
अभी से पाँव के छाले न देखो
अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया
वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो
हौसले मुश्किलों में पलते हैं
हौसले की शायरी
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है
लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं
मैं ने उस हाल में जीने की क़सम खाई है
लोग कहते हैं बदलता है ज़माना सब को
मर्द वो हैं जो ज़माने को बदल देते हैं
हम परवरिश-ए-लौह-ओ-क़लम करते रहेंगे
जो दिल पे गुज़रती है रक़म करते रहेंगे
हवा ख़फ़ा थी मगर इतनी संग-दिल भी न थी
हमीं को शम्अ जलाने का हौसला न हुआ
देख ज़िंदाँ से परे रंग-ए-चमन जोश-ए-बहार
रक़्स करना है तो फिर पाँव की ज़ंजीर न देख
Hosla Shayari in Hindi
हौसला भरी शायरी
इतने मायूस तो हालात नहीं
लोग किस वास्ते घबराए हैं
नहीं तेरा नशेमन क़स्र-ए-सुल्तानी के गुम्बद पर
तू शाहीं है बसेरा कर पहाड़ों की चटानों में
नशेमन पर नशेमन इस क़दर तामीर करता जा
कि बिजली गिरते गिरते आप ख़ुद बे-ज़ार हो जाए
बना लेता है मौज-ए-ख़ून-ए-दिल से इक चमन अपना
वो पाबंद-ए-क़फ़स जो फ़ितरतन आज़ाद होता है
भँवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो
कहाँ तक चलोगे किनारे किनारे
वो कोई अौर चिराग होते हैं जो हवाअों से बुझ जाते हैं…
हमने तो जलने का हुनर भी तूफानों से सीखा है
HAUSLA SHAYARI SMS
जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की
तुंदी-ए-बाद-ए-मुख़ालिफ़ से न घबरा ऐ उक़ाब
ये तो चलती है तुझे ऊँचा उड़ाने के लिए
मैं आँधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूँ
तुम मुझ से पूछते हो मिरा हौसला है क्या
हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं
खामोशियाँ कर दे बयाँ तो अलग बात है
कुछ दर्द एसे भी है जो लफ्जों में उतारे नहीं जाते
सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है
Hosla Afzai Shayari in Hindi
हौसले पर शेर
लहू बेच बेच जिसने परिवार को पाला
वो भूखा ही सो गया जब बच्चे कमाने वाले हो गये
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है
मौजों की सियासत से मायूस न हो ‘फ़ानी’
गिर्दाब की हर तह में साहिल नज़र आता है
तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा
तिरे सामने आसमाँ और भी हैं
खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो,
कुछ रौनकें खुद से भी हुअा करती हैं
चाहता कौन है बेवफ़ायी करना उसने परिवार सम्भाला होगा
यही सोच कर समझाता हूँ ख़ुदको
मजबूर होकर मुझे दिल से निकाला होगा
हौसला देने वाली शायरी
जूते फटे पहन आखाश पे चढ़े थे
सपने हमेशा हमारे अौकात से बङे थे..
संसार में सबसे बड़ा आदमी वही कहलाता है ,
जिससे मिलने के बाद कोई इन्सान खुद को छोटा महसूस ना करे
दामन झटक के वादी-ए-ग़म से गुज़र गया
उठ उठ के देखती रही गर्द-ए-सफ़र मुझे
राहें खुश्क हों कितनीं कदम मेरा हर चुस्त हो मौला
नज़र कमज़ोर बेशक हो नज़रिया दुरुस्त हो मौला
लज़्ज़त-ए-ग़म तो बख़्श दी उस ने
हौसले भी ‘अदम’ दिए होते
मेरे टूटे हौसले के पर निकलते देख कर
उस ने दीवारों को अपनी और ऊँचा कर दिया
हौसले बुलंद शायरी
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते
हर तकलिफ में ताकत की दवा देते हैं
उसूल तो हमारे भी बहुत थे
मगर वो ज़माने को नागवार गुज़रे
मजबूरियाँ होती है, यक़ीन जाता है
बचपन का प्यार अक्सर तजुर्बे दे जाता है
मुसीबत का पहाड़ आख़िर किसी दिन कट ही जाएगा
मुझे सर मार कर तेशे से मर जाना नहीं आता
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
कल का दिन किसने देखा है आज का दिन भी खोए क्यों,
जिस घड़ियों में हस सकते है उस घडियों में रोए क्यों
हौसलों की उड़ान शायरी
ख़्वाब टूटे हैं मगर हौंसले ज़िन्दा हैं
हम वो हैं जहॉ मुश्किलें शर्मिदा हैं…!!
सियाह रात नहीं लेती नाम ढलने का
यही तो वक़्त है सूरज तिरे निकलने का
चूम लेता हूॅ हर मुश्किलों को..मैं अपना मानकर
ज़िन्दगी कैसी भी है आखिर है तो मेरी..
रख भरोसा खुद पर क्यो ढूॅढता है फरिश्ते
पंछीअो के पास कहॉ होते है नक्शे फिर भी ढूॅढ लेते है रास्ते
ऐ उदास पल जरा धीरे धीरे चल
तू भी चला गया तो कैसे पाउँगा संभल
साहिल के सुकून से किसे इन्कार है लेकिन,
तूफान से लङने में मज़ा ही कुछ अौर है
ख हौसला, वो मंज़र भी आएगा
प्यासे के पास चल के, समंदर भी आयेंगा
थक कर ना बैठ, ए मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा
******
मंजिल उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है
पंख से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है
कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं
कभी धुएं की तरह पर्वतों से उड़ते हैं
ये केचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी
की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं
Rahat Indori (राहत इन्दौरी)
*****
जुनूँ है ज़हन में तो हौसले तलाश करोमिसाले-आबे-रवाँ रास्ते तलाश करो
ये इज़्तराब रगों में बहुत ज़रूरी हैउठो सफ़र के नए सिलसिले तलाश करो
Nafas Ambalvi (नफ़स अम्बालवी)
*****
मन्ज़िल न दे चराग़ न दे हौसला तो दे
तिनके का ही सही तू मगर आसरा तो दे
हर गाम पे शिकस्त ने यूँ हौसला दिया
जिस तरह साथ साथ कोई हमसफ़र चले
Hosh Tirmazi (होश तिरमाज़ी)
*****
तमाम उम्र अज़ाबों का सिल-सिला तो रहा
ये ग़म नहीं हमें जीने का हौसला तो रहा
अज़ाब = कठिनाई
*****
बेबसी जुर्म है हौसला जुर्म है
ज़िन्दगी तेरी एक एक अदा जुर्म है
*****
ज़िन्दगी को न बना लें वो सज़ा मेरे बाद
हौसला देना उन्हें मेरे ख़ुदा मेरे बाद
*****
जी में आता है उलट दें उन के चेहरे से नक़ाब
हौसला करते हैं लेकिन हौसला होता नहीं
रख होंसला,किस्मत भी साथ देगी,किनारा भी आएगा,
देखे है जो ख़्वाब तूने,उनका सवेरा भी आएगा।
मंजिल लाख कठिन आये गुजर जाऊँगा,
होंसला हार के बैठूंगा तो मर जाऊँगा ।
हौसला शायरी हिंदी में – तू पँख ले ले मुझे सिर्फ
२ लाइन में हिंदी शायरी, हौसला शायरी
तू पँख ले ले,
मुझे सिर्फ हौसला दे दे ।
फिर आँधियों को मेरा नाम और पता दे दे
हौसला शायरी हिंदी में – जिन्दगी में कभी किसी बुरे
जिन्दगी में कभी किसी बुरे दिन से रूबरू हो जाओ तो!!
इतना होंसला जरुर रखना कि दिन बुरा था जिन्दगी नहीं
हौसला शायरी हिंदी में – बचा नहीं होंसला तुम्हें पा
बचा नहीं होंसला तुम्हें पा कर फिर खोने का
चले ही जाना था तो इस दिल में घर बनाया क्यों !!
हौसला शायरी हिंदी में – तालीमें नही दी जाती परिंदों
तालीमें नही दी जाती परिंदों को वो खुद ही तय करते है ऊंचाई आसमानों की
जो रखते है होंसला आसमान छुने का वो परवाह नही करते जमीन पे गिर जाने की।
हौसला शायरी हिंदी में – बुलंद हो होंसला तो मुठी
बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम हे,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम हे
हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते हैं ।
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं ।
ना ऊँच नीच में रहू ना जात पात में रहूँ !!!!तु मेरे दिल में रहे प्रभु और में औक़ात में रहूँ !!
प्रेरक शायरी स्टेटस – रात भर की उदासियों के बाद
रात भर की उदासियों के बाद,
ये भी एक हुनर ही मानो,
कि हम,
हर सुबह एक बार फिर से जिंदगी सँवार लेते हैं …!
अनमोल वचन शायरी – वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या
Shayari, Inspirational
वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली
गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को !!!!!
हिंदी सुविचार शायरी – मैं क्या जानूँ दर्द की कीमत
मैं क्या जानूँ दर्द की कीमत ?
मेरे अपने मुझे मुफ्त में देते हैं !
सुविचार शायरी स्टेटस – दाग तेरे दामन के धुले ना
दाग तेरे दामन के धुले ना धुले !!
नेकिया तेरी तराजू में तुले न तुले !!
आज ही गुनाहों से कर ले तोबा !!
ख़ुदा जाने कल तेरी आँख खुले ना खुले !!
हिंदी सुविचार शायरी – समझौतों की भीड़-भाड़ में सबसे रिश्ता
समझौतों की भीड़-भाड़ में सबसे रिश्ता टूट गया,
इतने घुटने टेके हमने आख़िर घुटना टूट गया…
सिमटते जा रहें हैं दिल और ज़ज्बात के रिश्ते…..
सौदा करने मे जो माहिर है, बस वही धनवान है…..!!!
सुविचार शायरी – इसलिए खामोश रह के उम्र पूरी
इसलिए खामोश रह के उम्र पूरी काट दी…
ज़िन्दगी तुझसे बहस का फायदा कोई नहीं…
अनमोल वचन शायरी – बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना
बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना है..
यहां मतलबी रिश्ते है, फिर भी निभाना है..!
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।
ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे |
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।
सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना
जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना ।
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।
ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती ।
एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु ।
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।।
प्यार हम उनको करते हैं।
जो हमारी फ़िकर करते हैं।
कदर हम उनकी करते हैं।
जो हमारी इज्ज़त करतें हैं।
जीते हैं हम उनके लिए।
जो हम पर मरते हैं।
तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मागा।जैसे हर अमावस में चांद मागा।रूठ गया वो खुदा भी हमसे ।जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा।
जो प्यार का रिश्ता हम बनाते है।
उसे लोगो से क्यों छुपाते है।
क्या गुनाह है किसी को प्यार करना।
तो बचपन से हमे प्यार करना क्यों सिखाते है।
यादों की हवा ज़ख्मों की दवा बन गई।
दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गई।
कैसे भूलूं में उन्हें एक पल के लिए ।
उनकी याद ही मेरी जीने की वजह बन गई।
वख्त बदलता है जिंदगी के साथ।
ज़िन्दगी बदलती है वख्त के साथ।
वख्त नही बदलता अपनो के साथ।
बस अपने ही बदल जाते है वख्त के साथ।
किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है।
हर दर्द के पीछे कोई याद होती होती है।
आपको पता हो या ना हो।
आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है।
दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती।
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती।
बात बात मे जो रुठ जाते हैं।
अनजाने मे उनसे हाथ छूठ जाते है।
कहते है बड़े कमजोर होते हैं प्यार के रिश्ते।
इसमे हँसते हँसते दिल टूट जते हैं।
ऐसी क्या दुआ दूं आपको जो आपके लबो पर हँसी के फूल खिलें।
बस यही दुआ है मेरी सितारों से रोशन ख़ुदा आपकी तकदीर बने।
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही।
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही।
हम ओर क्या दे आपको प्यार के सिवा।
चाँद ओर तारे तो ला सकते नही।
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हु तो बात लिया करो ।
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा
इन दूरियों को जुदाई मत समझना
इन खामोशियो को नाराजगी मत समझना
हर हाल में साथ देंगे आपका
ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना ।।
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है
जब जमाना ही पत्थर दिल है
फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है
क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरह
कभी तो याद करो चाहने वालों की तरह
हम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आये
आपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाये ।।
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती
कुछ यादों की कसक नहीं जाती
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती ।।
वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को ।
कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है ।
रात गयी तो तारे चले गऐ
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ
हम जीत सकते थे कई बाज़िया
बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ
प्यार क्या होता है हम नहीं जानते
अपनी ही ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते
गम इतना मिला है के अब एहसास नहीं होता
प्यार कोई करे हमसे तो हमें विश्वास नहीं होता ।।
HAMARI MAUT
आपकी चाहत हमारी कहानी है
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है
हमारी मौत का तो पता नहीं
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है ||
APKA INTEZAAR
उस नज़र की तरफ मत देखो
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो
जो आपका इंतज़ार करती है ||
UNKA INTEZEER
उनकी यादो को प्यार करते है
लाखो जनम उन पर निसार करते है
अगर राह में मिले वो आपसे
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है
RAHEGA TERA PAYAR
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर
वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे ||
PAYAR MAIN PAYAR
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता ||
SADGI BHI SHINGAR
ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती ।
0 Comments