HEY GUY'S LET'S READ BEST 4 line heart touching Shayari status in Hindi
आप को देख कर यह निगाह रुक जाएगी
ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी
पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी।
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है;
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है;
महबूब आये या न आये;
पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है!
रूठी हो अगर ज़िंदगी तो मना लेंगे हम
मिले जो गम अगर वो भी सह लेंगे हम
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो
निकलते हुए आँसुओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
बगैर जाने-पहचाने इक़रार ना कीजिये;
मुस्कुरा कर यूँ दिलों को बेक़रार ना कीजिये;
फूल भी दे जाते हैं ज़ख़्म गहरे कभी-कभी;
हर फूल पर यूँ ऐतबार ना कीजिये।
खफा न होना हमसे, अगर तेरा नाम जुबां पर आ जाये;
इंकार हुआ तो सह लेंगे और अगर दुनिया हंसी, तो कह देंगे;
कि मोहब्बत कोई चीज़ नहीं, जो खैरात में मिल जाये;
चमचमाता कोई जुगनू नहीं, जो हर रात में मिल जाये;
ऐ आशिक तू सोच तेरा क्या होगा;
क्योंकि हशर की परवाह मैं नहीं करता;
फनाह होना तो रिवायत है तेरी;
इश्क़ नाम है मेरा मैं नहीं मरता।
Line Hindi Shayari
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे!
दूर से जब इतना याद करते है आपको!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?
जिंदगी है नादान इसीलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द है सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ जमाने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिये चुप हूँ
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नही;
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नही;
गुनाह हो यह ज़माने की नजर में तो क्या;
यह ज़माने वाले कोई खुदा तो नही!
4 line heart touching shayari in hindi
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम!
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम!
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन!
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम!
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
तुम को तो जान से प्यारा बना लिया;
दिल को सुकून आँख का तारा का बना लिया;
अब तुम साथ दो या ना दो तुम्हारी मर्ज़ी;
हम ने तो तुम्हें ज़िन्दगी का सहारा बना लिया।
line love shayari in hindi for girlfriend
आँखों के सामने हर पल आपको पाया है;
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है;
आपके बिना हम जियें भी तो कैसे;
भला जान के बिना भी कोई जी पाया है।
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है;
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है;
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है;
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है।
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको दिखाई न दी!
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी!
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर!
दुरिया इतनी थी कि मिटाई न गयी!
लोग कहते हैं पिये बैठा हूँ मैं; खुद को मदहोश किये बैठा हूँ मैं;
जान बाकी है वो भी ले लीजिये;
दिल तो पहले ही दिये बैठा हूँ मैं।
आँखों में आंसुओं की लकीर बन गई;
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई;
हमने तो सिर्फ रेत में उंगलियाँ घुमाई थी;
गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गई!
ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है;
ये प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है;
पर प्यार करके प्यार ही मिले;
ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी-किसी के साथ होता है।
प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता!
ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता!
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की!
उसके बिना जिया नहीं जा सकता!
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते;
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते;
कैसे बयाँ करें हम यह हाल-ए-दिल आपको;
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
रूठी हो अगर ज़िंदगी तो मना लेंगे हम;
मिले जो गम अगर वो भी सह लेंगे हम;
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो;
निकलते हुए आँसुओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यू तडपाया ना करो….
खुदा भी जहाँ आकर रूठ जाया करता है !
साथी भी जहाँ आकर छूट जाया करता है
इतने गुरूर-ए-हुस्न को देखकर,
दिल तो क्या पत्थर भी टूट जाया करता है !
सब कुछ मिला सकून की दौलत नहीं मिली,
एक तुज को भुल जाने की मोहलत नहीं मिली,
करने तो बहुत काम थे अपने लिए…!!
मगर हमको तेरे ख्यालो से फुर्सत नहीं मिली..
अजीब नशा है होशियार रहना चाहता हूँ
मैं उस के ख़्वाब में बेदार रहना चाहता हूँ
ये मौज-ए-ताज़ा मेरी तिश्नगी का वहम सही
मैं इस सराब में सरशार रहना चाहता हूँ।
कब उनके लबों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए भी प्यार होगा
गुज़र रही हैं अब तो यह रातें बस इसी सोच में
कि शायद उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
लाखों में इंतिख़ाब के क़ाबिल बना दिया
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया
पहले कहाँ ये नाज़ थे, ये इश्वा-ओ-अदा
दिल को दुआएँ दो तुम्हें क़ातिल बना दिया।
ना मैं ख्याल में तेरे ना मैं गुमान में हूँ
यकीन दिल को नहीं है कि इस जहान में हूँ
खुदाया रखियेगा दुनिया में सरफ़राज़ मुझे
मैं पहले इश्क़ के, पहले इम्तिहान में हूँ।
बड़ी मुश्किल से दिल को समझाया हमने
गमो मै खुद को खुश जतय हमने
जी भरके रोना चाहती थी आँखे
खुशियों के बहाने अश्क़ो को बहाया हमने
बड़ी मुद्दत से लगाये बैठे है हम तेरी आस
सीने मे छुपाए बैठे है तुझ से मिलने की प्यास.
कौन सा होगा वो खुश नसीब दीन.
जब आयेंगे तुम हमारे पास
बर्बाद जो करे कोई जिंदगी प्यार के नाम पे,
बेवफाई जो दे जाए वफ़ा के नाम पे,
जख्म जो दे जाए दवा के नाम पे,
खुदा भी रो पड़े ऐसे अंजाम पे.
बरसों बाद आपसे बात हुई,
दिल फिर एक बार कमज़ोर हो गया,
अच्छा भला अकेले जी रहे थे हम,
आज फिर अकेले पन का एहसास दिला दिया…
बेखुदी की ज़िंदगी हम जिया नहीं करते,
जाम दुसरो से छीनकर पिया नहीं करते,
उनको मोहोब्बत हे तो आकर इज़हार करे
वरना हम किसका पीछा नहीं करते…
भीड़ होगी शहर के हर मोड़ पर,
मुझे तो सूना ये शहर लगता है.
मैं तो जीता हूँ एक लाश की तरह,
बिना उसके जीना मुहाल लगता है…
बिन देखे तेरी तस्वीर बना सकते है,
बिना पुषे तेरा हाल बता सकते है ,
हमारी दोस्ती में इतना दम है क तेरे आंसू ,
अपनी आँखों से गिरा सकते है .
बिना चोट खाए एहसास नहीं होता,
हर कोई दुनिया में ख़ास नहीं होता,
मगर जिसकी आरजू दिल से हो जाती है,
वो ही शख्स हमारे पास नहीं होता…
बिना वडा भी तेरा इंतज़ार है,
जुदा होके भी तुमसे प्यार है.
गवाही देती है तेरे चेहरे की उदासी,
मिलने को मुझसे तू भी बेकरार है.
बूँद-बूँद से है सागर की गहराई,
इसकी हर बूँद है मुझ में समाई,
कोई मांगे तो एक बूँद न दे सकेंगे,
क्योंकि हर बूँद में है आपकी दोस्ती समाइ.
बुरा वक़्त इंसान को कमजोर नहीं बेबस बना देता है,
जो अपनी होते है,
परायी हो जाती है,
जो दिल मैं हूँ वह तुम्हीं प्रॉब्लम कहती है….
चाहता हु तुझे प्यार दू,
दोस्त पे अपनी जिंदगी वार दू,
जब तेरा मैसेज नहीं मिलता तो,
मन करता है तेरी जान निकाल दू.
चाँद को गरूर है
की उसके पास नूर है तो क्या हुआ
मुझे भी गरूर है
की मेरा दोस्त लंगूर है
चाह कर भी उसे अपना न बना सके,
इश्क़ कर क भी उन्हें ये जता ना सके.
दिल था हमारा कोई कागज़ का टुकड़ा नहीं,
इसलिए चीर कर कभी भी दिखा न सके…….
चाहा हमने उससे दिल-ो-जान से ज़्यादा,
पर सपने टूट कर चूर हो गए,
रसम-ो-रिवाज़ हैं वजह इस की,
जो आज हम उस से दूर हो गए.
चाहा तुझे दिल-ो-जान से
निभाया हर किया हुआ वादा आपसे
कहा आपने कभी न रूठेंगे हमसे
हो गयी इतनी सी खता
और मुँह मोड़ कर चल दिए हमारे जहाँ से
चाहतें ये कैसी हैं मुझ में आपके लिए
न रोना नसीब न हंसना नसीब
खो जाता हूँ आपको देख कर इस कदर
क सपने में भी न सोना नसीब न जागना नसीब
चाहते थे जिन्हें उनके दिल बदल गए
समुन्दर गहरे थे साहिल बदल गए
क़त्ल ऐसा हुआ टुकड़ो में मेरा
कभी बदले खंज़र तो कभी कातिल बदल गए
चले तो हम साथ साथ ही थे
न जाने कोनसे मोड़ पैर अलग हो गए,
वहा तुम खो गए, यहाँ हम
न जाने मंज़िल कैसे पीछे छोड़ गए.
चलता रहा इस तनहा सफ़र में,
आते रहे गम के तूफ़ान इस डगर में,
फिर भी न डगमगाए में सफर में,
यही चलता रहा इस तनहा सफ़र में
चाँद ने रब से चाँदनी मांगी है,
सूरज ने रब से रोशनी मांगी है,
रब ने पूछा हमसे हमारी चाहत,
हमने सिर्फ अपने दोस्त की ख़ुशी मांगी है.
चाँद से जब मुलाकात होती है,
आपके बारे में कुछ बात होती है.
वो कहते है मेरे पास खूबसूरत सितारा है,
उनसे भी खूबसूरत प्यार हमारा है.
चंडी की दीवार न थोड़ा
लेकिन प्यार भरा दिल तोड़ दिया
कुछ चिल्लर पैसों के लिए
मुझ से मिलना छोड़ दिया
चीज़ बेवफ़ाई से बढ़कर क्या होगी,
घूम-इ-हालात जुदाई से बढ़कर क्या होगी,
जिसे देनी हो सज़ा उम्ब्रभर के लिए,
सज़ा तन्हाई से बढ़कर क्या होगी…..
चिरागों की रौशनी जब ज़रा हिली,
लगा तुम्हारी एक आहट सी मिली,
जाके देखा जब दर पे,
तो फिर वही काफिर हवा मिली..
चिरागो का क्या है ये तो जलते रहेंगे,
गुलाबो का क्या है ये तो खिलते रहेंगे.
ये मत सोचना की हम नहीं है आपके पास,
बनके हवा हर पल आपसे मिलते रहेंगे.
छोटे ते तो दुनिया न देखि
बड़े हुए तो मिले गम
है रे दुनिये क्या बनाया है तूने..
बे परस्त होगये हम…
चुप-चाप कही सोचा तो है,
एक ख्वाब हमने देखा तो है,
कल शाम यु ही तनहा बैठकर,
तेरे बारे में सोचा तो है.
दिल से निकली दुआ है हमारी.
ज़िन्दगी में मिले अप्पको खुशिया साडी.
गम न दे खुदा आपको कभी.
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर दे हमारी.
डाली से पत्ते, यु ही गिरा नहीं करते,
बिछड़ के लोग ज्यादा जिया नहीं करते,
कुछ नए संस हो तो भेजिए,
पुराने हम बार-बार पड़ा नहीं करते.
सारे सपने तोड़ क बैठे है
सारे अरमान तोड़ क बैठे है
न कीजिये हमसे वफ़ा की बातें
अभी अभी दिल क टुकड़े जोड़कर बैठे है
दर्द की दीवार पे फरियाद लिखा करते हैं,
हर रात तन्हाई को आबाद किया करते हैं,
ऐ खुदा खुश रखना उने हमेशा,
जीने हम हर पल याद किया करते हैं.
दर्द से दोस्ती हो गयी यारों,
ज़िन्दगी बेदर्द हो गयी यारों.
क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा,
दूर तक रोशनी तो हो गयी यारों….
दीवाना हूँ तेरा इंकार नहीं,
कैसे कह दू के प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नज़रों मैं भी थी,
मैं अकेला ही गुनाहगार नहीं.
देखा नहीं है कोई तुझसे,
देखने तुझे जन्नत से भी लौट आएंगे,
जब तक दीदार न हो तेरा,
मर कर भी हम चैन से न मार पाएंगे.
धोती ने कहा पाजामे से हम दोनों बने है धागे से,
फर्क है तो सिर्फ इतना है की
मैं खुलता हूँ पीछे से और
तुम खुलते हो आगे से.
दिखाकर एक झलक,
वो अपने हाथों से मुखड़ा छिपा लेती है.
तरसते रहते हैं हम उनके दीदार को,
वो दिल पर बिजली गिराती चली जाती है…
दिल चाहता है तुमसे प्यारी सी बात हो,
खामोश तराने हों, लंबी सी रात हो,
फिर उनसे रात भर यही मेरी बात हो,
तुम मेरी जिंदगी हो,तुम ही मेरी कायनात हो.
दिल ही दिल में,उन्हें चाहते है,
दिल ही दिल में,उन्हें प्यार करते है,
मुश्किल है उनका राह से गुज़ारना,
फिर भी हर मोड़ पे,उनका इंतज़ार करते है.
दिल तोड़के हस्ती हो मेरा
वफाए मेरी याद करोगी.
जब दुनिया में मैं ना रहा
तो किसे बर्बाद करोगी.
दिल क ज़ख्मो की सिफारिश न हुई
हमारी मुस्कान की फरमाइश न हुई
जिसे देखने को तरसती रही आँखे
मगर उन्हें हमसे मिलने की ख्वाहिश न हुई.
दिल के ज़ख्म ज़ुबान पर लाया नहीं करते
हम अपनी आँखों से आंसू बहाया नहीं करते
ज़ख्म कितना ही गहरा क्यों न हो
हम अपने होतो से मुस्कराहट हटाया नहीं करते
दिल के आईने किसी को छुपा लिया,
और दर्द को अपनी इन आँखों में समां लिया,
आइना तो टूट गया मगर,
हमने आंसुओ को उसके अपना साया बना लिया…
दिल के ज़ख्मों की सिफारिश न हुई
हमारी मुस्कान की फरमाइश न हुई
जिसे देखने को तरसती रही आँखे
मगर उन्हें हमसे मिलने की ख्वाहिश न हुई
दिल को दिल से चुराया आपने
दूर होते हुए भी रिश्ता निभाया आपने
कभी भूल नहीं पाएंगे हम आपको
क्योंकि याद रखना ही सिखाया आपने
दिल को किसी पल भी करार न आये
न तेरा कोई खत या सन्देश न आया
तुम नादान हो, नासमझ हो या फिर कुछ और
तुम्हे सब कुछ आया मगर प्यार करना न आया
दिल लगनेवाले लाखों मिलेंगे
प्यार करनेवाले हजारों मिलेंगे
मिलनेवाले तो हर रोज मिलेंगे
पर हम जैसे दीवाने ढूंढें से न मिलेंगे
दिल से निकली है कुछ ऐसी आवाज़,
कहती है हमसे की ये है प्यार का आगाज़.
दिल का है कुछ अपना ही अंदाज़,
प्यार है इतना कि कम पड़ जायेगा आकाश.
दिल तो है एक राही जाना, जिसकी तुम मंजिल हो,
दिल तो है एक कश्ती जाना, जिसकी तुम साहिल हो,
दिल न फिर कुछ मांगेगा जाना,
अगर तुम हांसिल हो.
दिल तोड़ दिया, चिटा भी जला देना,
कफ़न न मिले दुपट्टा उड़ा देना,
कोई पूछे रोग क्या था तो,
नज़र झुका कर मोहब्बत बता देना.
दिल-इ-नादाँ था जो तुमसे प्यार कर बैठा,
खुली आँखों से तेरा ख्वाब देखा,
चाँद को अपनी तकदीर समाज,
ऐ बेवफा, आसमान को छूने चला….
दिल-इ-नादाँ था जो तुमसे प्यार कर बैठा,
खुली आँखों से तेरा ख्वाब देखा,
चाँद को अपनी तकदीर समाज,
ऐ बेवफा, आसमान को छूने चला….
दिलों को खरीदने वाले हजार मिल जायेंगे,
आप को दगा देने वाले बार-बार मिल जायेगे,
मिलेगा न आपको हम जैसा कोई,
मिलने को तो दोस्त बेशुमार मिल जायेंगे.
दिन को चैन नहीं, रात को आराम नहीं,
न जी लगे कही, ऐ खुदा क्या यही प्यार है,
जवाब आया- अरे पागल, ये प्यार नहीं,
ये तो की गर्मी है.
दिया जलते है रौशनी देता है ,
फूल खिलते है खुस्भु देता है ,
कुछ करने की तमन्ना हो अगर दिल में ,
तो ज़मीन क्या आसमान बी साथ देता है
दूर होकर पास है तू
आँखों में पलती आस है तू
सांसों में ताजगी से
मुझ में घुलती सादगी से..
दूर ही सही किनारा तो है,
टिमटिमाते ही सही सितारा तो है,
हो जाती है तुम्हारी याद से ही तसल्ली,
तिनका ही सही सहारा तो है
दूर के नहीं, हम पर ही रहते हैं
दुश्मन भी नहीं दोस्त ही अपना कहते हैं
पर क्यों रहते हो अकसर हमसे खफा खफा
क्या हम आज भी बेगाने से लगते हैं
दोस्त दोस्त न रहा, प्यार प्यार ना रहा
जिस पे भी ऐतबार किया, वो बेवफा निकला,
जिनके साथ दोस्त बन रहा, वो दुश्मन निकले,
मेरा दोस्त ही मेरा प्यार ले उड़ा
दोस्त हैं हम तुम्हारे दुश्मन नहीं,
सुनामी कहलो हमें धी नहीं,
बहा ले जायेंगे तुम्हे अपनी दोस्ती मैं,
मगर धुल आँखों में झोकेंगे नहीं
दोस्ती कर के कोई जताए ये जरुरी तो नहीं
यद् कर के कोई बताए ये जरुरी तो नहीं
रोने वाला दिल ही में रो ले तो आँख में
आंसू आए ये जरुरी तो नहीं
दोस्ती के लिए दीवाने चले आते है,
शमा के पीछे परवाने चले आते हैं,
तुम्हे याद न आयी पर आना मेरी मौत पर,
उस दिन तो बेगाने भी चले आते है.
दुनिया ने मेरे इश्क को बदनाम कर दिया,
मेरी तमाम हसरतों को नाकाम कर दिया,
वो बदन जो कभी मेरी बाहों की जानत था,
उस बदन को गैर के नाम कर दिया.
दूर हो गए हमारे चाहने वाले,
याद बहोत आये हमे भूलने वाले,
मिट गए थे हम जिनकी चाहत में
वो कभी लौट के नहीं हैं आने वाले…
दूरी हो तो एहसास होता है,
दोस्त क बिना जीवन कितना उदास होता है,
उम्र हो आपकी सितारो जितनी लम्बी,
ऐसा दोस्त कहाँ हर किसीक पास होता है?
दूसरों से बातें करते है,
आपको हर सांस के साथ याद करते है,
दूसरों को कर सकते हैं इंकार,
आपसे बात न करे तो हमारी परछाई करती है हमपे वार.
दुवा करना यारो जुदा हो रहे है,
रही ज़िन्दगी तो फिर आकर मिलेंगे..
अगर मरगये तो दुआ करते रहना,
आसूं बहाने की कोशिश न करना
एक दिन तुज़से रूठकर देखना है
तेरे मानाने का अंदाज़ देखनाहै
अभी तो दो पल ही साथ चले है
कब तक साथ चलोगे वो एहसास देखना है
एक मुस्कान वो मुझे एक बार दे दे,
ख्वाब में ही सही एक दीदार दे दे,
बस एक बार करले हु आने का वादा
फिर उम्र भर का चाहे इंतज़ार दे दे.
एक आदमी पूरी जिंदगी सोचता रहा,
सोचता रहा, सोचता रहा और
सोचते-सोचते ही मर गया की
अगर मेरी बहन के 2 भाई है, तो मेरा एक कैसे?
एक अल्लर कूदि न दिल ल बैठे
इसके दे बज़े विच दिल न हार बैठे,
बस एक्को चाहत स हना न पाने डी,
जिन्हा न असि हाथो गवा बैठे,
एक हंसी जो हँसा दे
एक आंसू जो रुला दे
एक आरज़ू जो जगा दे
हर आहट को आहात जो जान ले
उसी रिश्ते का नाम है दोस्ती
एक ख्वाब सुहाना टूट गया
एक ज़ख्म अभी तक बाकी है
जो अरमा थे सब ख़ाक हुए
बस राख अभी तक बाकी है
एक नज़र से हमें भुलाना नहीं आता,
खुले नज़ारे पैर बंद रखना नहीं आता,
वक़्त होतो देखलो एक बार इस दिल को,
किसी नज़ारे को दूर करना नहीं आता,
एक पल एहसास बन के आते हो,
दुसरे पल ख्वाब बन के उड़ जाते हो,
यह मालूम है की तन्हाई से डर है हमें,
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो.
एक तनहा रात में आपकी याद आई,
तन्हाई मिटाने को हमने एक सिगरेट जलाई,
न जाने क्या क़यामत हो आयी,
धुए में भी आपकी तस्वीर नज़र आई.
हम मुरझाए फूलों को खिला देते है ,
भूली यादों को जगा देते है ,
एहसास होता नहीं सामने वालो को ,
हम उसी से उसी को चुरा लेते है .
हम ने जब कभी ख़ुशी महसूस की,
हर कदम पे आपकी कमी महसूस की,
दूर रह कर भी आपकी दोस्ती में कमी न आई,
यह बात हम ने दिल से महसूस की.
हम रोज ही तुमसे मिलते हैं,
मगर हल-इ-दिल कह पाते नहीं
वो कौन सा ऐसा दिन है
जब तुम मुझे याद आते नहीं.
हम तो दिल देनेको तैयार बैठे हैं,
दर्दे मोहब्बत करने को तैयार बैठे हैं,
पर हाय रे मेरी किस्मत,
कोई दिल लेनेको ही तैयार नहीं.
इस प्यार में कोई मरा,
तो कोई घायल हो गया,
किसी ने दे दी जान,
तो कोई पागल हो गया.
इश्क़ कोई मंजिल नहीं
जीने का है रास्ता.
मई कोई साहिल नहीं.
लेकिन तुझसे है मेरा सिर्फ वास्ता…
कक्ष में हर पल सोचता हूँ कब
इस काश को हम सचाई बना पाएंगे
या यु ही अपने ज़िन्दगी को
एक काश बना कर छोड़ देंगे.
कहते है मुझको प्यार करना नै था,
क्या सबूत दू मेरे प्यार की,
उस की याद में हसना भूलगया,
उस की प्यार में खुद को पहचानना पाया…
खुश्बू बन कर मेरी साँसों में रहना,
लहू बन कर मेरी रगों में बहने,
हमारी दोस्ती बहुत अनमोल गहना है,
इस लिए कभी भी अलविदा न कहना.
खुशियाँ ढूँढने चला रास्ते पर,
ख़ुशी मिली मगर काट-काट कर,
हर ख़ुशी के पीछे एक बात सही थी,
हर ख़ुशी यी सौ गम लेकर.
किसी गीत का जो कवी मन से
चिड़ियों का जो नील गगन से
दूर देश का घर आँगन से
वह रिश्ता तेरा मेरा है.
कोच इश्क़ था कोच मजबूरी थी
सो मैंने जीवन वार दिया
मैं कैसा जिन्दा आदमी था
एक सकष नै मुझ को मार दिया
कुछ इस अदा से आज वो
कुछ इस अदा से आज वो
पहलू नशीन रहे
जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे
कुछ दूर हमारे साथ चलो
हम दिल की कहानी कह देंग
जो बात छुपाये है सबसे वो बात जुबानी कह देंगे
हम जिक्र करेंगे गैरों का और अपनी कहानी कह देंगे
कुछ कहा कुछ न कहा
कुछ दिल में रखा कुछ रह गया
बस यूं ही दिल की बातें हमारी हो गई ज़ाहिर
कुछ आँखों ने बयान कर दिया कुछ दिल कह गया..
कुछ किस्मत ही ऐसी रही दोस्तों,
की अब जिंदगी से कोई तमन्ना नहीं रही,
जिसको चाहा उसको पा न सके,
और जो मिला उसे मोहब्बत नहीं हुयी.
क्यों इतनी उदास है शाम
क्यों छाई यह छुपी है
किसका है इंतज़ार तुम्हे
किसकी याद सताती है
लोग हमारी बेबसी का मज़ाक बनाते रहे,
एक हम थे क मुस्कुराते रहे,
सरे बाज़ार बिक रही थी मोहब्बत,
एक हम थे क कीमत अपनी गिरते गए.
मै जिस क दिल की किताब बांटी
मै जिस की चाहत का खुवाब बनती
मई हिजर की लम्बी रातों मे,
याद बन कर, अज़ाब बनती
मैं इसलिए बैठता नहीं तनहा,
जाने कैसे तेरी याद चली आती है,.
लाख करता हूँ कोशिश की न रोऊँ,
पर महफ़िल में भी ये रुला जाती है.
मेरे दुःख की कोई दवा न करो,
मुझको मुझसे अभी जुदा न करो,
ये सिखाया है दोस्ती ने हमें,
दोस्त बनकर कभी दगा न करो
मेरे गमों की महफ़िल सजी है,
यह साज़िश अपनों ने ही रची है.
वो पूछते हैं मरहम कहाँ लगाएँ,
कैसे बताएं चोट दिल पपे लगी है…
मेरे जनाज़े मैं सब लोग निकले
सारा शहर पीछे निकला
पर वो ही नहीं निकले
जिनके लिए मेरा जनाज़ा निकला.
मेरे मरने के बाद मेरे दोस्तों.
यूँ आंसू न बहाना,
अगर मेरी याद आये तो,
बस अपनी आँखें बंद कर लेना मेरा दीदार खुद हो जायेगा.
मेरे साजन प्यार मुझे भी,
कुछ कम नहीं है,
हो जाए दुश्मन सब मुझे,
इसका कोई गम नहीं है.
मेरी और उसकी आँखें
कितनी मिलती जुलती हैं
एक जैसी रंगत वाली हैं
फर्क है तो बस इतना सा
मेरी आँखों मे रंग है उसका
उसकी आँखें खोली हैं….
मेरी जवानी मेरी नहीं,
अब तेरी हो गयी है,
मेरी साँसे अब तुम्हारी,
साँसों में खो गयी है.
मेरी मोहब्बत की तक़दीर देखो,
जो रूठे थे उनके पैगाम आ रहे है,
जब मार डाला मेरी प्यास ने मुझको,
वो आँखों में लेकर जाम आ रहे है…
मेरी शादी होगी तो आपसे होगी,
ये मेरा वादा है,
मैं मर जाऊंगा तुम्हारे बिना,
ये मेरा इरादा है.
मेरी तस्सली के लिए मुस्कुराया तो करो,
फिजूल ही सही आँखे मिलाया तो करो,
इतनी भी दुश्मनी अच्छी नहीं होती,
कभी-कभी हमारी गली में भी आया तो करो.
मेरी याद जब भी उन्हें आती होगी,
हर लम्हा बस उन्हें रुलाती होगी,
कैसे भूल जाये उनकी चाहत को हम,
बस इंतज़ार हैं कही से तो आती होगी.
मिल जाती है कितनो को ख़ुशी ,
मिल जाता है कितनो को गम ,
सग्स इसलिए भेजते हैं हम ,
ताकि दूर रहकर भी ,
न हो हमारी दोस्ती कम .
मिले हो आप मुझे तो दूर नहीं जाना.
जिंदगी अकेला मुझे छोड़ मत जाना.
खता हो गयी तो माफ़ कर देना.
मगर दुसरे के सहारे छोड़ मत जाना…
मिलती नहीं रहना यहाँ
मंजिल तक पंहुचा कैसे
यकीं कोई करता नहीं
उसे यकीं दिलाऊं कैसे
अब तोह तनहा होगयी है ज़िन्दगी मेरी
इस ज़िंदगी को रोशन करूँ कैसे
मिट गयी जब हसरतो की दुनिया,
तब कही जाकर उन्हें मेरा ख्याल आया,
लुट रहा था मेरा घर जब उसके सामने,
तब भी उन्हें जरा भी मलाल न आया.
तेरी चाहत अब मेरी आँखों में है…..
तेरी खुशबु मेरी साँसों में है….
मेरे दिल को जो घायल कर जाये……
ऐसी ऐडा सिर्फ तेरी बातों में ही है….
जीवन के हर मोड पर सुनेहरी यादों को रहने दो "
जुबां पर हर वक्त मिंठास रहने दो
ये अंदाज है जीने का ना खुद रहो उदास "
ना दुसरों को रहने दो
नेक लोगों की संगत से
हमेशा भलाई ही मिलती हे
क्योंकि हवा जब फूलो से गुज़रती हे
तो वो भी खुश्बुदार हो जाती हे
0 Comments