Motivation Shayari Hindi सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
motivational shayari in hindi font 2 and4 line
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
इधर उधर कई मंज़िल हैं चल सको तो चलो
बने बनाये हैं साँचे जो ढल सको तो चलो
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
खुद गिरके अगर सम्भल सको तो चलो
यही है ज़िन्दगी कुछ ख़्वाब चन्द उम्मीदें
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो
हर इक सफ़र को है महफ़ूस रास्तों की तलाश
हिफ़ाज़तों की रिवायत बदल सको तो चलो
कहीं नहीं कोई सूरज, धुआँ धुआँ है फ़िज़ा
ख़ुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए
भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा….,
बल्कि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे
हाथों 🖐️ की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास 💨 नहीं किया करो
क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ 🙏 नहीं होते।
Motivational Status In Hindi
—#5—
खोटा सिक्का 😶 जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान ✌️ तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र 🛤️ लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान 👣 छोड़ आया हूँ।
—#6—
मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे।
Motivational Status hindi
—#7—
ऊँचे ख्वाबों 💭 के लिए
दिल ♥️ की गहराई से काम 😏 करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती सफलता 🏆 किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना 🔥 पड़ता है।
—#8—
एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी
—#9—
इतना मुश्किल भी नहीं उतना आसान भी नहीं।
तुझे चलना है अकेले क्युकी तेरे साथ कोई नहीं।
—#10—
अगर मंज़िल हासिल न हो तो , रास्ते बदलो मत बनाओ।
—#11—
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता ✌️
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
—#12—
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता ।
—#13—
ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।
—#14—
अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरन्त समझ में नही आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता हैं.
—#15—
विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए !
—#16—
जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है।
अंत में उनके पीछे काफिले होते है।
—#17—
जानें कितनी उड़ान बाकी है। इस परिंदे में अभी जान बाकी है।
—#18—
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा ,
गिर कर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा।
—#19—
असफ़लता एक चुनौती हैं – स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.
—#20—
हार नहीं मानी इरादे बड़े है बंज़र है राहे पर सीधे खड़े है।
—#21—
अगर हारने से डर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना !!
—#22—
ना मंज़िल है ना ठीकाना। कर हौसले बुलंद बस चलते ही जाना।
—#23—
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
—#24—
आँखों में जीत के सपने हैं,
ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।
—#25—
कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा.
—#26—
सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कल मुझे देखते ही रह जायेंगे।
—#27—
अच्छी हो अगर नीयत,
तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।
—#28—
अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ,
जिस दिन आईना बन जाऊँगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।
—#29—
परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो,
यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी मुश्किल नहीं।
—#30—
जितना कठिन संघर्ष है । उतनी ही शानदार जीत।
—#31—
ऐ फ़क़ीर क्यों देखता है हाथो की लकीर।
कर हौसले बुलंद और बदल अपनी तक़दीर।
motivational Wallpaper hindi
—#32—
मैदान में हरा हुआ इन्सान फिर भी जीत सकता हैं,
लेकिन मन से हारा हुआ इन्सान कभी नहीं जीत सकता।
—#33—
बात रास्तो की नहीं मंज़िल की है।
अगर हौसले में है उड़ान तो हर मंज़िल है आसान।
—#34—
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे…
—#35—
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारों कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती हैं।
—#36—
जो बदलता हैं वही आगे बढ़ता हैं।
—#37—
“सफल तो हमेशा वही लोग होते है।
जो जिंदिगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को हवा का झोका समझते है।”
—#38—
यूँ ही हर कदम पर मत 🚶लड़खड़ाओ
सफलता पानी है तो संभल 🏃जाओ,
मत शोर करो अपने 🧗♀️ प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी 💦 बदल जाओ।
Motivational Status in hindi
—#39—
आँधियों को जिद हैं जहाँ बिजलियाँ गिराने की,
मुझे भी जिद हैं , वही आशियाँ बसाने की.
Hindi motivational Wallpaper
—#40—
मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…..!!!!
—#41—
तारों 🌃 में अकेला चाँद 🌕 जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान 🙋♂️ डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है!!
—#42—
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
—#43—
अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
—#44—
अगर आप जीत गए तो आप खुश हो जाओगे और हार गए तो समझदार।
—#45—
अपने दोस्तों को समझकर चुनो ,
तुम वही बन जाओगे जैसे तुम्हरे दोस्त है।
—#46—
उठाना खुद ही पड़ता है थका टुटा बदन अपना,
की जब तक साँसे चलती है कन्धा कोई नही देता।
—#47—
जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है… सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !!
—#48—
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।
—#49—
भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,,,
जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए।
—#50—
जा आता है किस्मत से लड़ने में,
किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती और मुझे रुकना आता नहीं।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है
जिद्द तो उसकी है जो मुकदर में लिखा ही नहीं है
हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे…
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर
देखकर तुझको… काफिला खुद बन जायेगा.
शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है…
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
निगाहों में मंजिल साफ़ थी ,
बार-बार गिरे, मगर गिरकर संभलते रहे ,
हवाओं ने कोशिशे तो बहुत की ,
मगर हम वो चिराग थे आँधियों में भी जलते रहे ।
मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
जो ज़िन्दगी आप जी रहे हैं
बहोत से लोगों के लिए ये भी एक सपना है.
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है…
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है…
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर…
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है…
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसी ने इतिहास रचा है…
Thought in Hindi on Life
मंज़िले पाना तो अभी बाकी है,
इरादों का असली इम्तिहान तो अभी बाकी है,
तोली है मुट्ठी भर जमीन अभी तो,
तोलना पूरा आसमान बाकी है।
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है 🙁
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है 😊
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त 😊
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है.
अपने सपनों को जिन्दा रखिए |
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है,
तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है |
उलझी शाम को पाने की ज़िद न कर,
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न कर,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न कर ।
मत सोच इतना… जिन्दगी के बारे में,
जिसने जिन्दगी दी है… उसने भी तो कुछ सोचा होगा!
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !!
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
ज़िन्दगी में उलझे हुए सवालो के जवाब ढूंढता हूँ,
जो कर सके मेरे दर्द कम, ऐसा मैं नशा ढूंढता हूँ,
माना के हालत से मजबूर, और वक़्त से लाचार हु मैं..
जो दे दे मुझे जीने का बहाना, बस वो राह ढूंढता हूँ मैँ।
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो, तो तरीके बदलो इरादे नहीं…!!
क्या खूब कहा है, किसी ने-
थक कर बैठा हूँ…
हार कर नहीं..!!
सिर्फ बाज़ी हाथ से निकली है… ज़िन्दगी नहीं.!!!!
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते
हासिल उन्हे होती है सफलता….
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते!!
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते,
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है|
न किसी का फेंका हुआ मिले,
न किसी से छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले,
ना मिला ये भी तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले.
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
बाजुओं के ज़ोर पर हुकूमत तो बहुतो ने की है,
जो सबके दिलो पे राज करे उसे असली बादशाह कहते हैं।
New Motivational Status in Hindi
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने
से टूट जाया करती है दोस्तों,
मगर एक कामयाबी ही है जो ठोकर,
खा के ही मिलती है !!!
पहाड़ की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि आपके
जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है,
बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता है
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!!
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,बहादुर वे कहलाते हैं,
जो हार निश्चित हो,फिर भी मैदान नहीं छोड़ते…
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊँगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊँगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
लिखवा दो हर पत्थर पर यह इबारत,
मंज़िले नहीं मिला करती नाकाम इरादों से।।
जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं।
लहरों को शांत देखकर ये मत समझना कि समंदर में रवानी नहीं है,
जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे,
अभी उठने की ठानी नहीं है…
हवाओं से कह दो कि अपनी औकात में रहे
हम पैरों से नहीं हौसलो से उड़ा करते है..!!
कई लोग मुझको गिराने मे लगे है,
सरे शाम चिराग भुझाने मे लगे है,
उन से कह दो क़तरा नही मैँ 🌊 समन्द्र हूँ,
डूब गये वो ख़ुद जो डूबाने मे लगे है!
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,
तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,
जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,
उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
बुझी हुई शमा भी जल सकती है ..
गहरे तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है …
हो ना तू मायूस कभी और यूँ ना अपने इरादे बदल
रख विश्वास अपने इरादों पे क्योकि,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है …
कामयाब हर इंसान बन सकता है,
बस कोई चोट खाकर बिखर जाता है !
तो कोई चोट सहकर निखर जाता है !!
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है!!
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं!!
थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह !!
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,
खुलने में वक्त लगता है !!
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे,
उठो तो ऐसे उठो कि बुलंदिया भी आगाज करे।
आज तुम जिसे गलियों की खाक समझते हो,
कल उसका आसमान में डेरा होगा !
एक दिन ऐसा आएगा,
घड़ी तुम्हारी लेकिन वक्त मेरा होगा !!
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…
खुदी को कर बुलन्द इतना,
कि हर तकदीर लिखने से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है
0 Comments