Best ever 2021 shayari status hindi
तू जो खाबों में भी आ जाये तो मेला कर दे
गम के मरुथल में भी बरसात का रेला कर दे ,
याद वो है ही नहीं आये जो तन्हाई में
तेरी याद आये तो मेले में अकेला कर दे .
पैड़ काटने आऐ हैं कुछ लोग मेरे गांव में।
अभी धूप तेज़ है कहकर बैठे है उसकी छांव मैं।
तेरा चुप रहना मेरे जहेन में क्या बैठ गया
इतनी आवाजें तुझको दी की गला बैठ गया ,
जो भी उस पेड़ की छाँव में गया बैठ गया ।
यू नहीं है की फकत मैं ही उसे चाहता हूँ
उसकी मर्जी वो जिसे पास बिठा ले अपने
इतना मीठा था वो गुस्से भरा लहजा मत पूछ
इसपे क्या लड़ना फलां मेरी जगह बैठ गया ,
उसने जिस जिस को जाने को कहा बैठ गया ।
थोड़ा लिखा और ज्यादा छोड़ दिया
तुम क्या जानों उस दरिया पर क्या गुजरी है
आने वालों के लिए रस्ता छोड़ दिया
लड़किया इस्क में कितनी पागल होती हैं
फोन बज और चूल्हा जलता छोड़ दिया ।
तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया ।
जितने दरिया हैं पहाड़ों से ही निकलते हैं ।
जब भी कहते हों आप हमसे के अब चलते हैं
हमारी आँख से आँसू नहीं संभलते हैं
अब ना कहना की संग दिल कभी नहीं रोते
मजा आता है
जाने क्यों जहेन खपाने में मजा आता है
तेरी तस्वीर बनाने में मजा आता है
शेर लिख लिख के मिटाने में मजा आता है
फिर मुझे खुद को उठाने में मजा आता है
इसलिए ठोकरे खाने में मजा आता है
तेरी सूरत में कोई बात नहीं है लेकिन
चाहता मैं भी नहीं मुड़के वो देखे मुझको
दूर हो जाती है हाथों की थकान पल भर में
सिर्फ आवाज लगाने में मजा आता है ।
इसलिए झगड़ा मोहब्बत में जरूरीओ भी है
रूठने और मनाने में मजा आता है
कुछ तो अहसान किया करते बस इस कारण
उनको अहसान जताने में मजा आता है
माँ के पैरों को दबाने में मजा आता है
नेकियाँ तुमने करी हैं अगर दुनिया में
फिर तो दुनिया से भी जाने में मजा आता है ।
टूट भी जाऊं तो तेरा क्या है रेत से पूछ आईना क्या है
फिर मेरे सामने उसी का जिक्र आपके साथ मसहला क्या है
तू निशाने पे आ भी जाए अगर कौन सा तीर मार लूँगा मैं
सब परिंदों से प्यार लूँगा मैं पेड़ का रूप धार लूँगा मैं
0 Comments