2021 New Heart Touching Hindi 2 Lines हार्ट टचींग शायरी स्टैटस
alone heart touching shayari status video attitude status in hindi sad one line heart touching status in hindi true life status
Heart Touching Status In Hindi
ख्वाहिश तो थी मिलने की
पर कभी कोशिश नहीं की,
सोचा जब खुदा माना है उसको
तो बिन देखे ही पूजेंगे।
हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया।
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया।
वो मुस्कान थी कहीं खो गयी,
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश।
जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है,
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये,
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे।
गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है,
कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है।
बस एक मेरा ही हाथ नहीं थामा उसने,
वरना गिरते हुए कितने ही संभाले उसने।
कितना वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से,
वो रो देती थी, और मैं हार जाता था।
मोहब्बत नहीं है क़ैद मिलने या बिछड़ने की,
ये इन खुदगर्ज़ लफ़्ज़ों से बहुत आगे की बात है।
हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।
हकीकत में खामोशी कभी भी चुप नहीं रहती,
कभी तुम ग़ौर से सुनना बहुत किस्से सुनाती है।
जो दिल के आईने में हो वो ही प्यार के काबिल है,
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है।
हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है।
हर एक लकीर एक तजुर्बा है साहब,
झुर्रियां चेहरों पर यूँ ही आया नही करती।
देखते हैं अब क्या मुकाम आता है साहब,
सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से।
अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,
जहाँ लोग मिलते कम झांकते ज़्यादा है।
बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में,
तूने सिर्फ आजमाया हमने सिर्फ यकीन किया।
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
वजूद भुलाना पड़ता है, किसी को चाहने के लिए।
ये ख्वाहिशों के काफिले भी अजीब होते हैं,
अक्सर वहीँ से गुजरते हैं जहाँ रस्ते नहीं होते।
ऐसा क्या लिखूँ कि तेरे दिल को तस्सली हो जाए,
क्या ये बताना काफी नहीं कि मेरी ज़िन्दगी हो तुम।
उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी,
उसमें एक हलकी सी लकीर मेरी भी थी।
अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता,
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी।
किसी और से नहीं पर
खुद से गिला है मुझको,
शायद...
खुद मेरी वजह से मेरी
ज़िन्दगी छोङ गई मुझको।
ना पीछे मुड़ के देखो ना आवाज़ दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना।
मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी,
वरना आंसुओं को तो तो आँखें भी पनाह नहीं देती।
सादगी अगर हो लफ्जो में हो तो यकीन मानो,
प्यार बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं।
मैं हाथ की नब्ज़ काटे बैठा हूँ,
शायद तुम दिल से निकल जाओ ख़ून के ज़रिये।
मेरी खामोशी से उसे कभी कोई फर्क नहीं पड़ता,
शिकायत में दो लफ़्ज कह दूं तो चुभ जाते हैं।
दिल टूटने पर भी जो शख्स शिकायत तक न करे,
उस शख्स की मोहब्बत में कमियां न निकाला कर।
शायद तेरा नज़रिया मेरे नज़रिये से अलग था,
तुझे वक्त गुज़ारना था और मुझे जिन्दगी।
माना कि सब कुछ पा लुँगा मैं अपनी जिन्दगी में,
मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे ।
कभी हमने सोचा न था,
तुमसे जुदा हो जायेंगे,
सांसे खफा हो जायेंगी,
हम दर-बदर हो जायेंगे,
ख्वाबों में आकर इस-कदर,
हमको जलाया ना करो,
दीवाने हैं, दीवानों का क्या,
इक दिन फना हो जायेंगे।
खुशबू ख्याल रंग या नग़मा कहूं तुझे,
हैरान हूं तुझको देख के मैं क्या कहूं तुझे।
कभी दिल कभी धड़कन
कभी नज़रें कभी लब,
हर चीज़ मुस्कुराने लगी है
तेरे आने की ख़बर से।
💓💓💓
ना चाहत है उसको मुझसे
ना अपनी चाहत का इक़रार करता है,
मेरा दिल फिर भी कहता है
वो मुझसे प्यार करता है।
dil-ko-chhoo-lene-wali-romantic-shayari
रोज़ साहिल से समंदर का नजारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी आंखों में उतार कर खुद को,
आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।
💐💐💐
तेरी खामोशी पर फ़िदा तो हम हैं ही,
कुछ कह दो तो शायद फ़ना हो जाएं।
तेरे प्यार की हिफाज़त
कुछ इस तरह से की मैंने,
जब भी किसी ने प्यार से देखा
तो नज़रें झुका ली मैंने।
🌷🌷🌷
🌷🌷🌷
होंठ खामोश थे सिसकियाँ कह गईं,
द्वार तो बन्द थे खिड़कियां कह गईं,
कुछ नयन ने कहा नींद ने कुछ कहा,
जो बचा था उसे हिचकियाँ कह गईं।
दिल में ना हो जुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती,
खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती।
💝💝
हवाओं की तरह क़रीब से गुज़र जाते हैं,
कुछ रिश्ते सिर्फ तन्हाइयों में ही मुस्कुराते हैं।
आंखों से ही पढ़ लेते हैं कि उसकी रज़ा क्या है,
हर बात ज़ुबाँ से बयां होने लगे तो मज़ा क्या है।
Kuchh umar ki pahli manzil thi
कुछ उम्र की पहली मंजिल थी,
कुछ रस्ते थे अनजान बहुत,
कुछ हम भी पागल थे लेकिन,
कुछ वो भी था नादान बहुत,
कुछ उसने भी न समझाया,
ये प्यार नहीं आसान बहुत,
आखिर हमने भी खेल लिया,
जिस खेल में था नुकसान बहुत।
💞💞
💕💕💕
तुम और तुम्हारी हर बात मेरे लिए ख़्वास है,
यही शायद मोहब्बत का पहला एहसास है।
आगे सफर था और पीछे हमसफर था,
रूकते तो सफर छूट जाता
और चलते तो हमसफर छूट जाता,
मंजिल की भी हसरत थी
और उनसे भी मोहब्बत थी,
ऐ दिल तू ही बता, उस वक्त मैं कहाँ जाता,
मुद्दत का सफर भी था
और बरसो का हमसफर भी था,
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते,
यूँ समझ लीजिये
प्यास लगी थी गजब की मगर पानी मे जहर था,
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते।
💕💕
इश्क़ तो बस मुक़द्दर है कोई ख्वाब नहीं,
ये वो मंज़िल है जिस में सब कामयाब नहीं,
जिन्हें साथ मिला उन्हें उँगलियों पर गिन लो,
जिन्हें मिली जुदाई उनका कोई हिसाब नहीं।
💖💖💖
तुम पर ही ख़त्म ये सारी चाहत होगी,
फिर ना किसी और पर ये इनायत होगी,
कुछ इस तरह से करेंगे याद तुम्हें,
ना ज़माने को शिकवा ना तुमको शिकायत होगी।
💞💞💞
इंसान को हमेशा ये सोचना चाहिए
गलती आपकी हो या मेरी
पर रिश्ता तो हमारा है ना,
मुस्कुराना सीखना पड़ता है
रोना तो पैदा होते ही आ जाता है।
🌷🌷🌷
पलकों में आंसू और दिल में दर्द सोया है,
हंसने वालों को क्या पता रोने वाला किस क़दर रोया है।
नजर से दूर रहकर भी
किसी की सोच में रहना,
किसी के पास रहने का
तरीका हो तो ऐसा हो।
💖💖💖
💞💞💞
काश कोई रात ऐसी मिल जाये,
बांहों को मेरी तेरा साथ मिल जाये,
कुछ पल केलिए हंसी खिल जाए,
चाहे अगले पल मौत मिल जाए।
💜💛💚
मोहब्बत खुद बताती हैं
कहाँ किसका ठिकाना है,
किसे ऑखों में रखना है
किसे दिल में बसाना है।
उन्होंने मेरे दिल को आजमा कर देख लिया,
एक धोखा हमनें भी खाकर देख लिया
क्या हुआ अगर हमारा दिल टूट भी गया,
उन्होंने तो अपना दिल बहला कर देख लिया..!!
मोहब्बत की ये सारी रस्मों को तोड दूं
तू दिल मे रख ले तो मैं ये जमाना छोड दूं..
छलक उठे आसूं जब लबों पे उसका नाम आया,
दिल टूटा था इसलिए कुछ कह ना पाया
हमनें ऐसे ही गुजारी हैं मोहब्बत मे रातें,
जब तक आसूं ना आये दिल को चैन ना आया..!!
दिल को चुभ जाने वाली शायरी
अब कोई हसरत ना रही किसी से वफा़ पाने की,
दिल इस कद्र टूट गया जरूरत ना रही दर्द बताने की..!!
एक दर्द के हसरतों का मेला हैं मेरे सीने मे,
फिर भी तमन्ना रखता हूँ वफा़ से जीने मे..!!
तेरी हर गलती मेरे दिल से माफ हो जाती हैं,
एक पल तुझे ना देखूं तो
मेरी आखें मुझसे नाराज हो जाती हैं
दिल को तोड देने वाली शायरी
कहने लगे वो आईने के टुकड़े टूटे फूटे,
तू बदला नहीं तुझे जमाने हो गये रूठें रूठें..!!
हम तो लूट गये इश्क के बाजार में,
अब ऐतबार किस पर करे,
ना मोहब्बत मिली ना वफ़ा मिली,
तो अब इजहार किसका करे..!!
तुझे याद जरूर करता हूँ मगर तेरी बातें नहीं करता,
तुझे अपना बनाने की खुदा से कोई फरमाइश नही करता,
कही और ज्यादा जख्म ना मिल जाये मोहब्बत के,
इसलिए तेरी भी खुदा से कोई सिकायत नही करता..
गिर गई वो तमन्नाओं की मंजिल,
जो तेरे ख्वाबों मे हमनें बनायी थी,
हो गये टुकड़े टुकड़े हजारों उसके,
जो तेरी तस्वीर हमनें दिल मे बसायी थी..!!
जो तू कहता था तुझे कभी ना छोड कर जाऊंगा,
मोहब्बत की सारी कसमों को निभाऊंगा,
मोहब्बत झूठी थी मगर सच हो गई तेरी हसी की बातें,
जो तू कहता था तूझें छोड कर बहुत रूलाऊगां..!!
बेवफा शायरीं
गहराईयां चाहिए इश्क़ मे मगर डुब जाने का डर हैं,
मोहब्बत दिल से ही करेंगे मगर टूट जाने का डर हैं..!!
चुप रहते हैं कही कोई गुनाह ना हो जाये,
मेरी वजह से कोई खफां ना हो जाये,
बडी सिद्दत से बना है कोई अपना,
डर हैं कही वो भी जुदां ना हो जाये..!!
दिल को रुला देने वाली शायरीं
तू लोट आ तेरा एक हिसाब पडा हैं,
तेरे जुदां होने से मुझे दर्द बडा हैं
तू मिटा जा उन पुरानी यादों को,
जिनसें दिन रात तू मेरे सीने मे बसा हैं..!!
हम वो हैं जो मोहब्बत मे जान भी लूटा दें,
अपनो के खातिर अपने अरमान लूटा दे,
हो जाये हमसें कोई गुनाह तो,
दुसरो की खुशीं के खातिर खुद को मिटा दे..!!
खामोंश रहते है कही कोई खफां ना हो जाये,
जताते नहीं मोहब्बत कही वो खिलाफ ना हो जाये,
वो चाहे तो दर्द दे ले हमे जितना भी, मगर
हम दर्द सहलाते नही कही घाव ना हो जाये..!!
उन्होंने धीरे से कहा हम मान गये,
उनके हर जज्बात को मोहब्बत जान गये,
मालूम हुआ वो सिर्फ़ जिस्म तक हमारे हैं,
हम उन्हें जीत कर भी सबकुछ हार गये..!!
पास खडे़ थे मगर बहुत दूर बता दिया,
ख्वाबों मे नही थे मगर दिल मे बता दिया,
खाई थी जो मोहब्बत की राहों मे कसमें,
वो सच नही थी सिर्फ़ मजाक बता दिया..!!
दिल को चुभ जाने वाली शायरी
दर्द दिया है तूने मगर तुझसे नाराज नही,
जो सुकून पहले था वो आज नही,
तुने कह तो दिया कि मोहब्बत है तुझसे,
मगर जो अंदाज पहले था तेरा वो आज नहीं..!!
तेरे बिना गुजारे हुए दिन अब मुझसे ना पूछ,
गहरे जख्म देकर अब दवाओ को ना पूछ
दर्द कितना है ये सिर्फ मेरा दिल बता सकता है,
मेरे दिल का हाल अब जमाने से ना पूछ..!!
मैं मर भी जाऊ तो मेरी कब्र पर मत आना,
आकर अपने फरेबी आसूं ना बहाना,
जीते जी तूने मुझे समझा नही,
फिर झूठी मोहब्बत जमाने को ना दिखाना..!!
Dil Chhu Dene Wali Shayari
काटों से बचाकर हमने एक फूल खिलाया था,
उस पर भी जमाने का खतरा मडराया था,
देखते देखते हो गया वो नजरों से दूर,
जिसे वर्षों से हमनें दिल मे बसाया था..!!
दिल को छूने वाली बातें स्टेटस
#हरगिज मत जोडना फरेब से दिल का रिश्ता,
इसमे दिल टूट जाने का खतरा होता हैं,
बीत जाती हैं कुछ पल सुकून से जिन्दगी,
फिर जान जाने का खतरा होता हैं..!!
दर्द ऐ गम वो हमें सजा दे गये,
झूठी कसमों की वफा दे गए,
कहते थे हमेशा साथ रहेंगे तेरे,
मगर कुछ दिनो मे ही दगा दे गए..
दर्द ऐ सितम तन्हाई तुने दी हैं,
हर पल की रूसवाई तूने दी है,
लोग यूं ही मुझे बेवफा कहते है,
उन्हें क्या पता बेवफाई तूने की हैं..
जिन्दगी के किसी मोड पे फिर आ जाना,
आकर फिर हमें तन्हा छोड़ जाना,
संभल गया है मेरा टूटा हुआ दिल,
आकर फिर उसे बेवफाई से तोड जाना..!!
आकर देख लेना मेरे मकां मे कभी,
टूटे हुए शराबी पैमाने नजर आऐगें,
टूटे हुए काँच के टुकड़ों मे भी
बेवफा तेरे चहरे नजर आएगें..!!
चले जाएगे चुप-चाप एक दिन तेरी दुनिया से,
प्यार की कदर करना किसे कहते है..? ये तुजे वक़्त सीखा देगा...
यूँ ही शौक़ है हमारा तो शायरी करना,
किसी की दुखती रग छू लूँ. तो यारों माफ़ करना..!
कर देना माफ़, अगर दुखाया हो दिल तुम्हारा...
क्या पता कफ़न में लिपटा मिले, कल ये यार तुम्हारा....!!
सफ़र तुम्हारे साथ बहुत छोटा था, मगर...
यादगार हो गये तुम अब जिदंगी भर के लिए..!
इन्सान के जिस्म का सबसे खुबसूरत हिस्सा दिल होता है,
अगर वही साफ़ नहीं हैं तो चमकता चेहरा किसी काम का नहीं...!
Heart Touching Status
ठुकराया था हमने भी बहुतो को तेरी खातिर,
तुझसे फासला भी शायद, उन की बद-दुआओ का असर हैं...!
माना की तेरे शहर में ग़रीब हमसे कम हैं,
अगर तेरी वफ़ा बिकी तो सबसे पहले ख़रीददार हम है..!
तुझे खबर ना होगी अपनी कीमत की,
तुझे पाकर सबसे अमीर हम है...!!
अजीब मामला है, मेरी शायरी का...
जिसके लिए लिखता हू उसे खबर ही नही..!
Best Heart Touching Status
प्यार ने प्यार को दूर से देखा,
प्यार ही प्यार को करीब लाया,
प्यार भी प्यार में समा गया मगर अफ़सोस,
प्यार ही प्यार को समाज ना पाया...!
आए खुदा क्या चीज मोहब्बत तू ने बनाईं हैं,
किसी को ये मिल जाती है, और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई हैं...!!
बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित करते करते,
मेरे तरीके गलत हो सकते है, मगर मेरी मोहब्बत नहीं...
Hurt Status in Hindi
तकलीफे तो हज़ारो है इस ज़माने पे लेकिन,
कोई अपना जब नजरअंदाज करता है
तो बस सहा नहीं होता..!
कितनी अजीब बात है ना,
देखो तो हम तो ना मिल सके,
लेकिन तुम्हारी यादें और मेरे अश्क़ हमेशा मिलते रहते हैं..!
आँख खुलते ही याद आ जाता हैं तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है..!
Hurt Facebook Status
उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई.. धीरे धीरे..
प्यार तो सब करते है,
कोई दिल से करता है तो कोई दिमाग से...!
Hindi Status
बूंदों का सवाब समझ सकता है.. वही,
जो वाकिफ़ हो भीग जाने के हुनर से..
कोई रूठे अगर तो उसे फ़ौरन मना लो,
क्युकी जिद की जंग में अक्सर जुदाई जीत जाती हैं..!
तकिये के निचे दबाकर रखे है
तुम्हारे ख्याल, बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल...
Hurt Hindi Status
टूटी चीजों का मैं भरोसा नहीं करता मगर,
दिल तो अब भी कहता है कि तुम मेरे हो..!
ये मोहब्बत का गणित है साहिब,
यह दो में से एक भी जाए, तो कुछ भी नहीं बचता..!
ना-उम्मीद सी हो रही है सब उम्मीदे,
दिल था किसी दिन तेरे सीने से लगकर जी भर के रोने का..!
गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू..!
तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
वर्ना इतनी सादगी से बर्बाद कोई गैर नहीं करता..!
समेट लेता हु खुद को बंद कमरे में,
जब भी दिल को याद तेरी आती हैं
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया हमें,
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी |
Heart Touching Status In Hindi
मोम और बत्ती का प्यार भी कितना हसीन होता है,
जलती तो बत्ती है पर गम में 😥मोम रोता है||
Heart Touching Status In Hindi
अमीर तो हम भी बहुत थे,
पर दौलत सिर्फ दिल की थी,
खर्च भी बहुत किया दोस्त,
पर दुनिया मे गिनती सिर्फ नोटों की थी |
Heart Touching Status In Hindi
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गईं है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली, उस दिन से तुझे नींद से नफरत हो जाएगी|
Hindi Heart Touching Status Images
खतम हो गई कहानी, बस कुछ #अलफाज बाकी हैं,
एक अधूरे इश्क की एक #मुकम्मल सी याद बाकी है|
Heart Touching Status In Hindi
गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
पर जीते जी जो वह हमें पहचान न सके|
Heart Touching Status In Hindi
रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं,
कभी रिश्ते निभाते # निभाते रास्ते खो जाते हैं,
और कभी रास्तो पर चलते # चलते रिश्ते बन जाते हैं|
बड़ा गजब किरदार है ❤ मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं…
बहुत चाह उसको जिसे हम पा न सके,
खयालो में और किसी को ला न सके|
उसको देख कर आंसू तो पूछ लिए,
लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुराना हम न सके|
बहुत जी लिये उनके लिये जो मेरे लिये #सबकुछ थे,
अब जीनाहै बस उनके लिये जिनके लिये हम #सब कुछ हैं|
सोचा था हर खुशी नसीब हो,
हर मंजिल दिल के करीब हो,
खुदा भी भला उनके लिए क्या करे,
जिसकी किसमत ही बदनसीब हो|
जिंदगी हे #सफर का सील सिला है ,
कोइ मिल# गया तो कोइ बिछड़ गया है ,
जिन्हे #माँगा था दिन रात दुआओ मे,
वो बिना #मांगे किसी और को मिल गया है|
सामने️ हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना,
जो दिल ️में हो वो खवाब ना तोडना,
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको,
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना|
जो लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वही लोग दुसरो को जीना सिखाते है|
Heart Touching Status In Hindi
बहुत दिन बाद आज उसे देखा,
दिल नहीं भरा, लेकिन आँखें भर आईं!
2021 New Heart Touching Hindi 2 Lines
तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
वर्ना इतनी सादगी से बर्बाद कोई गैर नहीं करता..!
Heart Touching Status In Hindi
उल्फत बदल गई कभी #नीयत बदल गई,
खुदगर्ज़ जब हुए तो फिर #सीरत बदल गई|
कुछ लोग अपना कसूर #दूसरों पे डाल कर,
ये सोचते हैं कि उनकी #हकीक़त बदल गई।
0 Comments