Popular Merathi | Funny Shayari hindi
बनावटी है ये मुस्कान इन हसीनो की
हसी पे इनकी कभी ऐतबार मत करना
पुलिस के डंडो ने समझाई है ये बात मुझे
अमीर बाप की बेटी से कभी प्यार मत करना .
कई बार ना ना कई बार उहूँ
ये क्या चीज है मेरे यार उहूँ
किया जब जिक्र प्यार का मैंने
वो करती रही लगातार उहूँ .
मैं हूँ जिस हाल ऐ मेरे सनम रहने दो
चाकू मत दो मेरे हाथों में कलम रहने दो
मैं तो शायर हूँ मेरा दिल है बहुत ही नाजुक
मैं तो पटाके से ही मर जाऊंगा बम रहने दो
न तो कुछ गाने बजाने में मजा आता है
और ना तो कुछ नाम कमाने में मजा आता है
नाम खुजली का बुरा लगता है सबको लेकिन
मुस्तकिल फिर भी खुजाने में मजा आता है .
चंदु जोजफ आरिफ और करतार पागल हो गये
प्यार से जब उसने देखा चार पागल हो गये
हम भी उसके प्यार में पागल अभी होंने को थे
इससे पहले मेरे बरखुरदार पागल हो गये .
आसिकी भी दोस्तों क्या क्लासिकल संगीत थी
राग तोड़ी जाने क्या था जाने क्या गाते रहे
जिन्दगी भर इश्क का इजहार करने के लिए
वो भी हकलाते रहे हम भी हकलाते रहे .
इस कद्र हमने कलेजे को जला रखा है
दिल को अब आह का गोदाम बना रखा है
तुम न माने तो कहीं और करेंगे इन्वेस्ट
आप्शन और भी लोगों का बचा रखा है .
ये है सच की नेक नियत कभी थी न है न होगी
मेरे काम मे शराफत कभी थी न है न होगी
मुझे नाज अपने फन पर की मैं जेब काटता हूँ
मुझे मांगने की आदत कभी थी न है न होगी
किस कदर गंभीर होकर इश्क फरमाता हूँ मैं
और देखता है कोई उसको तो शर्माता हूँ मैं
सब मिटा डाले है मैंने दरमियाँ के फासले मैंने
चोट उसके पाँव में आये तो लंगड़ाता हूँ मैं
XRAY देखके सर्जन ने कहा
तेरे भेजे में भी अहसास का काटा निकला
हुस्न वालो ने बहुत जमके किया है पथराव
तेरे सर में तो बहुत काम रफू का निकला.
0 Comments