Sad Shayari status for life
Badal Gya Hoon Mai
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं !
उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ म !
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है !
परअब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मे !!
Dil Ke Sare Arman
मैंने दिलो जान दील के सारे अरमान !
सिर्फ उसीके नाम और उसी "वक़्त"कर दिए थे !
मोहोब्बत की वसीहत बनाई थी दिल मे !
और होशो हवास में उसपर "दस्तखत"कर दिए थे !!
Beksi Aur Bebsi
बेकसी और बेबसी का आलम हमसे पूछिये !
ज़रा तन्हाई का आलम हमसे पूछिये !
कितनी दफ़ा कह चुके हैं मोहब्बत है तुमसे !
आँखो से लबों तक की ख़ामोशी का मतलब हमसे पूछिये !!
Sun Kar Sab Chal Dete Hai
सुन के सब चल देते है, मानता कोई नहीं!
टूटे रिश्ते खींच लेते है, बाँधता कोई नहीं!
जद्दोजहद इस दिल की दिल में दफन रहती हैं!
मुझे पहचानते तो सब है, जानता कोई नहीं !!
Agar Girna Tha Es Trah
मेरी ख्वाबिन्दा उम्मीदों को जगाया क्यों था !
दिल जलना था तो फिर तुमने दिल लगाया क्यों था !
अगर गिरना था इस तरह नजरो से हमें !
तो फिर मेरे इस्सक को कलेजे से लगाया क्यों था !!
Kimat Aur Badti Hai
सफर में मुश्किलें आए तो हिम्मत और बढ़ती है !
कोई अगर रास्ता रोके तो जुर्रत और बढ़ती है !
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर !
ना बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है !!
Chirag Hoon
रेत की प्यास को बस बदलियां समझती है !
भूख कितनी लगी है, पसलियां समझती है !
चराग हूँ मुझे सूरज की आग क्या जाने !
मेरी ताकत तो सिर्फ आंधियां समझती है !!
Nidahe Apni Pahchan Hai
निगाहें आपकी पहचान है हमारी !
मुस्कुराहट आपकी शान है हमारी !
रखना अपने आपको हिफाजत से !
क्योंकि सांसे आपकी जान है हमारी !!
Sabko Udas Kya Rakhiae
टूटे दिल को, संभलने की आस क्या रखिये !
कितना खोया ज़िंदगी में हिसाब क्या रखिये !
अगर बांटनी है तो खुशियाँ बांटो दोस्तों से !
अपने अज़ाब अपने हैं,सब को उदास क्या रखिये !!
Mujhse Dosti Nibhana
ऐ दोस्त जिदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना !
दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना !
साथ चलना मेरे दुख सुख मे !
भटक जाऊ मै कभी तो सही रास्ता दिखलाना !!
कभी संभले तो कभी बिखरते आये हम !
जिंदगी के हर मोड़ पर खुद में सिमटते आये हम !
यूँ तो जमाना कभी खरीद नहीं सकता हमें !
मगर प्यार के दो लफ्जो में सदा बिकते आये हम !!
Khud Likhna Sikh Gae
शायरी पढ़ते पढ़ते खुद लिखना सीख गये !
जीते जीते किसी और के लिए जीना सीख गए !
आँखों आँखों में भी बातें होती है !
आज कल उन बातों को भी पढ़ना सीख गए !!
रिश्तों की फ़िक्र करना
छोड़ दो….
जिसे जितना साथ देना हैं,
वो उतना ही निभाएगा..!!☝️
मूर्ख गुनाह करके दुनिया से
बचना चाहता हैं….
वो नादान ये नहीं समझता,,,
सज़ा दुनिया नहीं, “समय”
देता हैं….!!☝️
घड़ी कितनी भी “मूल्यवान” हो किंतु समय को वश में नहीं कर सकती है..
वैसे ही मनुष्य कितना भी बलवान हो नियति को वश में नहीं कर सकता है।
जीवन की शतरंज खेलते दो लोग हैं,
खिलवाता कोई और ही है..
🙏🌹🙏
इंसान की सबसे बड़ी ख़ता,
यह हैं की वह “भगवान” से पहले
“इंसान” के सामने “रोता” हैं..!
फल चाहे..कितने ही प्रकार के
बाज़ार से ख़रीदकर खा लों,
जिंदगी के..कर्मों का फल
तो ईश्वर के हाथ मे है।
☝🏼🙏🏼
जैसे दोड़कर “पर्वत” नहीं चढ़ा
जा सकता,
उसी तरह बहुत ज़्यादा
जल्दबाज़ी से बड़ी सफलता
नहीं पाई जा सकती..!🙏
भावनाये ही तो है जो दूर रहकर भी अपनों की नजदीकियों का..
अहसास कराती है वर्ना दुरी तो दोनों आँखों के बिच भी है…
🤘🤘😊😊
सुख और दुख हैं, शय और मात..
जीवन एक शतरंज के तख़्ते से ज़्यादा कुछ नही..
ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए,
मेरे साथ क्या हो रहा हैं,
सोचने के बजाय,
“में क्या कर रहा हूँ,”
सोचना शुरू कर दीजिए…!!🙏
भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है!
जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है,
जिसे कल कहते हैं!
सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम,
मैंने लेकिन सच तो यह है कि
खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता!
धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो!
क्या बेचकर हम खरीदे हैं फुर्सत…
है जिंदगी…
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है
जिम्मेदारी के बाजार में!
मेरी जिंदगी शायरी, जी लो जिंदगी शायरी, शुक्रिया जिंदगी शायरी, जिंदगी शायरी दो लाइन
तुझसे कोई शिकायत नहीं है जिंदगी…
जो भी दिया है वही बहुत है!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना है अपने ही पैरों पर!
जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए
जंग अगर अपनों से हो तो
हार जाना चाहिए!!
जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी
अपने आप में खुश रहना,
और किसी से कोई उम्मीद ना करना!
किसी की मजबूरी का….मजाक ना बनाओ यारों..!!
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है..!!
यूँ तो मोहब्बत की सारी हकीक़त से वाकिफ है हम,
पर उसे देखा तो सोचा चलो ज़िन्दगी बर्बाद कर ही लेते है..
ज़िन्दगी कभी आसान नही होती इसे आसान बनाना पड़ता हे
कुछ नज़र अंदाज करके कुछ को बर्दाश्त करके..!!
तुम्हे हक है अपनी जिन्दगी जैसे चाहे जीयो तुम,
ज़रा एक पल के लिये सोचना मेरी ज़िन्दगी हो तुम….॥
“पैसा” कमाने के लिये इतना वक़्त⏰खर्च ना करो की,
“पैसे” खर्च करने के लिये ज़िन्दगी में वक़्त ही ना मिले।
घड़ी⏰ की टिक टिक को मामूली न समझो…!
बस यूँ समझ लीजिये ज़िन्दगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है…
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वहीं होता है
जहाँ एक हल्की सी मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी से ज़िन्दगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है..
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी….
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं, हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं ।
सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते..
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं !!
एक प्यारी सी लाईन उलटी या
सीधी कैसे भी पढ़ो अच्छा लगता
है।
” है जिंदगी तो अपने है”
“हर रोज गिरकर भी,
मुक्कमल खड़े हैं…!
ए जिंदगी देख,
मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं …!!”…..”:
ज़िंदगी में कभी कभी अपनो
से हारना सीखो,
देख लेना जीत जाओंगे तुम,,,
तूफान भी आना ,…
जरुरी है जिंदगी में..
तब जा कर पता चलता है …
,”कौन” हाथ छुड़ा कर भागता है..
और
“कौन” हाथ पकड़ कर…
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और
जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है…!!
मंजिलों से बेगाना आज भी सफ़र मेरा,
है रात बेसहर मेरी दर्द बेअसर मेरा।
अब तो हाथों से लकीरें भी मिटी जाती हैं,
उसे खोकर मेरे पास रहा कुछ भी नहीं।
लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,
मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की
जब जहाँ जो मिला अपना लिया,
जो न मिला उसकी ख्वाहिश न की।
यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है,
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है,
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है।
मेरे इस दर्द की वजह भी वो हैं,
और मेरे दर्द की दवा भी तो वो हैं,
वो नमक ज़ख्मों पे लगाते हैं तो क्या,
मोहब्बत करने की वजह भी तो वो हैं।
एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में,
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया।
ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए !
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए !
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे !
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए !!
तुम नहीं हो पास मगर तन्हाँ रात वही है !
वही है चाहत यादों की बरसात वही है !
हर खुशी भी दूर है मेरे आशियाने से !
खामोश लम्हों में दर्द-ए-हालात वही है !!
मोहब्बत के बिना रवानी क्या होगी !
मोहब्बत नहीं तो कहानी क्या होगी !
आग का दरियाहो या प्यार की कश्ती !
मोहब्बत नहीं तो जिंदगानी क्या होगी !!
उनकी याद में बेकरार हो जाता क्यों है !
उनकी बात में उमड़ जाता क्यों है !
प्यार करना है तो इजहार क्यों नहीं करता !
अपने साथ उनके दिल को सताता क्यों है !!
चाहत ने तेरी मुझको कुछ इस तरह से घेरा !
दिन को हैं तेरे चरचे रातों को ख्वाब तेरा !
तुम हो जहाँ वहीं पर रहता है दिल भी मेरा !
बस इक ख्याल तेरा क्या शाम क्या सवेरा !!
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो !
सब गवांरा है मुझे साथ बस तेरा हो !
जीते जी मर के भी हाथ में हाथ रहे !
तेरा मेरा साथ रहे धूप हो छाया हो !!
हम भी है कुछ अधूरे से तेरे बिना !
इतना की अलफ़ाज़ में नही बोल सकते !
बिना बोले समझ जाती है तू मुझे !
इसी सुकून से जी रहा हु आज भी यहा !!
Dil Ke Tootne Se Hoti Nahi Aawaz
दिल के टूटने से नही होती है आवाज़ !
आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़ !
गम का कभी भी हो सकता है आगाज़ !
और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास !!
जिन्दगी की राहों में बहुत से यार मिलेगें !
हम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेगें !
इन अच्छों की भीड में हमे ना भूला देना !
हम कहॉ आपको बार बार मिलेगें !!
वफ़ा का लाज हम वफा से निभायेगें !
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे !
कभी जो गुजरना हो तुम्हें दूसरे रास्तों से !
हम फूल बनकर तेरी राहों में बिखर जायेंगे !!
शोर की इस भीड़ में ख़ामोश तन्हाई-सी तुम !
ज़िन्दगी है धूप, तो मदमस्त पुरवाई-सी तुम !
लाओ वो तस्वीर जिसमें प्यार से बैठे हैं हम !
मैं हूं कुछ सहमा हुआ-सा, और शरमाई-सी तुम !!
Ek Pal Me Zingagi Bhar Ki Udasi De Gaae
एक पल में ज़िन्दगी भर की उदासी दे गया !
वो जुदा होते हुए कुछ फूल बासी दे गया !
नोच कर शाखों के तन से खुश्क पत्तों का लिबास !
ज़र्द मौसम बाँझ रुत को बे-लिबासी दे गया !!
Bda Mushkil Hota Hai
कोई आँखों आँखों में बात कर लेता है !
कोई आँखों आँखों में इकरार कर लेता है !
बड़ा मुश्किल होता है जवाब दे पाना !
जब कोई खामोश रहकर भी सवाल कर लेता है !!
Tune Nafrat Se Jo Dekha Hai
तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया !
कितने रिश्ते तेरी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ !
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है !
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ !!
Mai To Jhoka Hun Hwa Ka
मैं तो झोंका हूँ हवा का उड़ा ले जाऊँगा !
जागती रहना तुझे तुझसे चुरा ले जाऊँगा !
हो के कदमों पे निछावर फूल ने बुत से कहा !
ख़ाक में मिल के भी मैं खुश्बू बचा ले जाऊँगा !!
Ye Mat Kahna
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा !
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा !
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं !
तुम्हारी नफरतों की पीड़ को ज़िंदा नहीं रखा !!
Wo Lamhe Talash Karti Hoon
दिल में दद॔ के पुरजे तलाश करती हूँ !
तुम्हारे प्यार के टुकड़े तलाश करती हूँ !
तमाम रात पर्दे हटा के,चाँद के साथ !
जो खो गये हैं, वो लम्हे तलाश करती हूँ !!
Tumhari Har Ada Mohabbat Si Lagti Hai
तुम्हारी हर अदा मुहब्बत सी लगती है !
एक पल की जुदाई भी मुद्दत सी लगती है !
कहना तो नहीं चाहते थे पर फिर भी कहते है !
जिन्दगी के हर लम्हें में आपकी जरूरत सी लगती है !!
Ishq Ki Rah Me Manmarzi Nahi Chalti
खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं !
दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं !
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर !
इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं !!
Saza Lagti Hai Zindagi Bin Tere Zine Me
सज़ा लगती है मुझको ज़िन्दगी बिन तेरे जीने में !
जुदाई ज़हर है जैसे कि सावन के महीने में !
हमे आदत ही ऐसी ज़िन्दगी में हो गई अब तो !
मज़ा आता नही हमको बिना ज़ख़्मो के जीने में !!
मेरा ज़मीन गयी हैं , मेरा आसमान बाकी हैं !
की टूट कर भी मेरी जान , मेरा स्वाभिमान बाकी हैं !
तू कर ले गुस्ताखी मुझे नेस्तनाबूद करने की !
पैदा हुएँ हैं शान से , अभी कई अरमान बाकी हैं !!
Mere Hamsfar Mere Hamsfar
तेरा रंग साया बहार का, तेरा रूप आईना प्यार का !
तुझे आ नज़र में छुपा लू मैं, तुझे लग ना जाये कही नज़र !
किसी राह में, किसी मोड़ पर किसी हाल में, किसी बात पर !
कही चल ना देना तू छोड़कर, मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र !!
Mai Khud Ho Jaaunga Badnam
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो !
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो !
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना !
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो !!
Bas Hme Yaad Rakhna
कुछ नहीं चाहिए तुम्हारी-एक मुस्कान हीं काफ़ी हैं !
तुम दिल में बसें रहों-यें अरमान हीं काफीं हैं !
हम यें तों नहीं कहतें कि,हमारें पास आ जाओं !
बस हमें याद रखना,यें एहसास हीं काफीं हैं !!
Taqdir Ne Jaise Chaha Waise Dhal Gae Hum
तक़दीर ने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम !
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम !
किसी ने विश्वास तोडा तो कभी किसी ने दिल !
और लोगो को लगता है की बदल गए हम !!
Kahte To Doob Jate Hum
पल -पल उनका साथ निभाते हम !
उनके एक इशारे पर दुनियाँ छोङ जाते हम !
अरे बीच समन्दर मे धोखा दिया उन्होने !
कहते तो किनारे ही डूब जाते हम !!
Dil Ka Zakhm Har Kisi Ko Dikhaya Nahi Kate
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते !
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते !
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है !
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते !!
Kdam Chumta Hai
क़दम चूमता है "ज़माना" उसी का !
जो "अपना" नहीं, पर हुआ है "सभी" का !
चला ही नहीं जो डगर "आशिक़ी" की !
पता क्या चलेगा उसे "ख़ुदकुशी" का !!
Zindagi Ki Trah
तू थमी है इन आँखों में यूँ नमी कि तरह !
कि चमक उठे हैं अँधेरे भी रोशनी कि तरह !
तुम्हारा ख़याल है या आसमान नज़रों में !
सिमट गया यूँ जिस्म में ज़िन्दगी की तरह !!
Ek Pal Me Zindagi Bhar Ki Udasi
एक पल में ज़िन्दगी भर की उदासी दे गया !
वो जुदा होते हुए कुछ फूल बासी दे गया !
नोच कर शाखों के तन से खुश्क पत्तों का लिबास !
ज़र्द मौसम बाँझ रुत को बे-लिबासी दे गया !!
0 Comments