WOW SUPER SHAYARI STATUS 2022 HINDI
SUPER SHAYARI STATUS sad imotional heart touching
बहुत से रिश्ते खत्म होने एक
वजह यह भी होती है की
एक सही बोल नहीं पाता
और दूसरा सही समझ नहीं पाता
सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने
सवार को कभी गिरने नहीं देती
न किसी के क़दमों में
न किसी की नज़रों में
रंगीन दुनियां के रंगीन लोगों में नाम न लिख मेरा
तौबा कर लूंगा, मरने से पहले न लिख अंजाम मेरा
यहाँ बिकता है सबकुछ जरा संभलकर रहना
लोग हवाओ को भी बेच देते हैं गुब्बारों में डालकर
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहले दिल
हम वो नहीं की जिनको ज़माना बना गया
बुरे लोगों को भूल कर अच्छे लोगों की
तलाश से कहीं बेहतर है की हम लोगो
की बुरी बातें भूल जाएँ और
उनकी अच्छी बातें तलाश करें
मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर
मिल जाये तुझको तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं
मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर
मिल जाये तुझको तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में !
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं !!
तू किसी और को मयस्सर है
इससे बढ़कर सजा क्या होगी
वक़्त से पहले बहोत हादसों से लड़ा हूँ
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ
तेरे बाद मैंने मोहब्बत को
जब भी लिखा गुनाह लिखा
चेहरों को बेनक़ाब करने में
ए बुरे वक़्त तेरा हज़ार बार शुक्रिया
मुझे मुर्दा समझकर रोले
अब अगर मै ज़िंदह हूँ
तो तेरे लिए नहीं हूँ
लगता है इस बादल का भी दिल टूटा है
बोलता कुछ भी नहीं बस रोये जा रहा है
इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ
हम तो पूरे बर्बाद हुए
अल्फ़ाज़ सिर्फ चुभते हैं
खामोशियां मार देते हैं
मुझे फुरसत ही कहाँ मौसम सुहाना देखूं
मै तेरी ज़ात से निकलूं तो ज़माना देखूं
यूँ न कहो कि क़िस्मत की बात है
मेरी तन्हाई में कुछ तुम्हारा भी हाथ है
कोई ताबीर नहीं थी जिसमें
हमने वो ख़्वाब मुसलसल देखा
बेवजह छोड़ गए हो
बस इतना बताओ सुकून मिला की नहीं
शोक मनाओ साहब
अब हम तुम्हारे नहीं रहे
वो जिसने हिरान्झा की जान ली
मर्ज़ हमें भी वही है साहब
मुद्दतें हो गई हिसाब किये
क्या पता कितने रह गए हम
अब डर नहीं लगता कुछ खोने को
मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है
हमसे ज़िन्दगी की हकीकत न पूछो वसी
बहोत खुलूस लोग थे जो तनहा कर गए
मुझसे किये गए वादे जब
वो किसी और से करता होगा
हाय वो मुझे याद तो करता होगा
हाय उसे खबर नहीं होती
मैं जब जब तड़पता हूँ उसके लिए
तुम्हे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त ने
खुद से पूछो, क्या तुम वही हो
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे
लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है
मोहब्बत की हद्द है सितारों से आगे;
प्यार का जहाँ है बहारों से आगे;
वो दीवानों की कश्ती जब बहने लगी;
तो बहते बह गई किनारों से आगे
खूबिओं से नहीं होती मोहब्बत भी सदा,
कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है
लोग कहते हैं,जो दर्द देता है, वही दवा देता है,
पता नहीं,फ़िज़ूल की बातों को,कौन हवा देता है
चलो अब हक़ीक़त से भी दो-चार होते हैं
मेरे शहर में ख़ुशी से महंगे त्यौहार होते हैं
जिनके दिल अच्छे होते है न
उनकी किस्मत ख़राब होती है
जिनसे मिलना किस्मत में न हो,
उन से मोहब्बत कमाल की होती है
चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती,
हर मुस्कुराहट खुशी नही होती,
अरमान तो भूख होती है दिल मे,
मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती।।
दिल कि बाते कहने को #दिल करता है.
दर्दे जुदाई सहने को दिल करता है.
क्या करे किस्मत मे है दुरियाँ वर्ना.
हमे तो आपके दिल मे रहने को दिल करता है.
0 Comments