wow Heart Touching Shayari in Hindi
हटाओ हाँथ आँखों से ये तुम हो जनता हूँ मैं
तुम्हें खुसबू नहीं आहट से भी पहचानता हु मैं
भटकता फिर रहा था गम लिपटकर मुझसे ये बोला
कहाँ जाऊ शहर भर में बस तुम्हें पहचानता हूँ मैं
शबे गम में हम सुनहरे ताबीरें बनाते हैं
हम जख्मों से मुस्तगबिल की तस्वीरे बनाते हैं
हमारे सरफीरे जज़्बात कैदी बन नहीं सकते
हवाओं के लिए क्यों आप जंजीरे बनाते हैं
हजारों लोग खाली पेट हैं इस सहर में फिर भी
लोग खादी पहन कर यहाँ जागीरें बनाते हैं ।
यकी हैं बाजी जीतने का खता मेरी है
मैं गुलदस्ते बनाता हूँ वो शमशीरे बनाते हैं
दिखा रहे हो नई मंजिलों के खाब हमें
तुम्हारे पास कोई रास्ता तो है ही नहीं
वो अपने चेहरे के दागों पे क्यों ना फिक्र करे
अब उनके पास कोई आईना तो है ही नहीं
सब आसमान से उतरे हुए फरिस्ते हैं
सियासी लोगों में कोई बुरा तो है ही नहीं
मुसकिल कोइ आन पड़ी तो घबराने से क्या होगा
जीने की तरकीब निकलो मर जाने से क्या होगा
सब मिलकर आवाज उठाए तो कुछ चाँद पे रौब पड़े
मैं तन्हा जुगनू हूँ मेरे चिल्लाने से क्या होगा ।
है बेगुनाह तो होने से कुछ नहीं होगा
सुबूत दीजिए रोने से कुछ नहीं होगा
दिए दियो से जलाकर जमीन रौसन कर
दिए जमीन में बोने से कुछ नहीं होगा ।
सबब तलाश करो अपने हार जाने
किसी की जीत पे रोने से कुछ नहीं होगा ।
अगर है खब की खाहीश तो जगन सीखो
यूं आँख मूँद के सोने से कुछ नहीं होगा
परवाह करने वाले रूला जाते है,
अपना समझने वाले पराया बना जाते है,
चाहे जितनी वफाऐं कर लो इनसे,
न छोडेगे तुमको कहकर छोड जाते हैं….!
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है
जो आए तुम्हे साथ लेकर..!!
आँखों मे ख्वाब उतरने नही देता
वो शख्स मुझे चैन से मरने नही देता
बिछड़े तो अजब प्यार जताता है खतों मे
मिल जाए तो फिर हद से गुजरने नही देता.
तेरे पास में बैठना भी इबादत
तुझे दूर से देखना भी इबादत….
न माला, न मंतर, न पूजा, न सजदा
तुझे हर घड़ी सोचना भी इबादत….
आज ..खुद को तुझमे डुबोने की आरज़ू है।
क़यामत तक सिर्फ तेरा होने की आरज़ू है।
किसने कहा गले से लगा ले मुझको, मग़र
तेरी गोद में सर रखकर सोने की आरज़ू है।
पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है.
तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है,
वफ़ा करके भी देखो बुराई मिली है,
जितनी दुआ की तुम्हे पाने की,
उस से ज़यादा तेरी जुदाई मिली है…
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद, भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.
तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई…
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार
अचानक वो मेरे करीब आ गई …
वादा किया है तो निभाएगे,
सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आएगे.
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएगे.
#देखी है #दरार _आज मैंने #आइने में,
#पता नहीं #_शीशा टूटा था या मै !!
तुम #चाहे हमसे #बात ना किया करो..
हम तो #तुम्हे _ऑनलाइन देख कर ही #खुश हो जाते है !!
#सब _खुश है अपनी #दुनिया में..
अब #किसी को भी #शायद मेरी #_जरूरत नहीं है !!
ये #कैसी _पहचान बनाई है #तुमने अपनी,
नाम #तेरा आने पर भी #_लोग याद मुझे करते है !!
#जीने की #_तमन्ना तो बहुत है..
पर कोई #आता ही नहीं #ज़िन्दगी में #_ज़िन्दगी बन कर !!
Heart Touching Status
#मै पा तो लूँ जहाँ भर की #खुशियाँ..
लेकिन #उनसे तेरी _कमी कहा पूरी होती है !!
#चले _जायेंगे इस #दुनिया से एक दिन,
फिर #तुम्हे #_एहसास होगा की,
मेरा #होना क्या था और #मेरा ना होना क्या है !!
#गलती से भी #_कभी ये भूल मत करना,
बहुत #जल्दी किसी को #_क़ुबूल मत करना !!
Hurt Sad Status
#खुद ही #_आबाद, खुद ही #बर्बाद,
क्या #खूब है #_कारोबार-ए-मोहब्बत !!
अब ना #करूँगा अपने #दर्द को बयान,
जब #दर्द _सहना मुझको ही है तो #तमाशा क्यों करना !!
हम #तरपते रह गए #यहाँ रात _भर,
तुम तो #आराम की #नींद सो _जाओगे !!
Heart Touching Sad Status
मेरी #ख़ामोशी से किसी को #कोई _फर्क नहीं पड़ता,
और #शिकायत में दो #_लफ्ज़ कह दूँ तो वो #चुभ जाते है !!
हम #विश्वास भी उन #_लोगो पर करते है,
जिनका #विश्वास _दुनिया नहीं करती !!
#वो रों रों कर #कहती रही मुझे #_नफ़रत है तुमसे,
मगर एक #सवाल आज भी #परेशान किये हुए है,
की अगर #नफ़रत ही थी तो वो #इतना _रोई क्यों !!
Best Hurt Heart touching Status in Hindi
#आहिस्ता चल #ए _ज़िन्दगी कुछ #क़र्ज़ _चुकाने बाकी है,
कुछ के #दर्द मिटाने बाकि है, कुछ #फ़र्ज़ _निभाने बाकि है !!
Heart Touching Shayari in Hindi
#हकीक़त कुछ और ही होती है,
हर #गुमसुम _इंसान #पागल नहीं होता !!
जहा #आपको लगे की #आपकी जरुरत नहीं है,
वहां #ख़ामोशी से _खुद को अलग कर लेना चाहिए !!
वो #दूंढ़ रहे थे #मुझे _भूल जाने के #तरीके,
मैंने #खफा होकर उनकी #मुश्किल #आसान कर दी !!
#पता है मुझे #तुम्हे _आदत है #दिल दुखाने की,
पर #मेरी भी _जिद्द है तुझे #अपना बनाने की !!
यूँ तो कोई #शिकायत नहीं मेरे #आज से,
#मगर कभी कभी #_बिता हुआ #कल बहुत #_याद आता है !!
आज #आईने के सामने #_खड़े होकर #खुद से _माफ़ी मांग ली मैंने,
सब से #ज्यादा _खुद का ही #दिल दुखाया है #दुसरो को #खुश करने में !!
#तनहा की #_उम्र गुजरती है,
लोग #तसल्लिया देते है साथ नहीं !!
क्या #खूब _मजबूरियां थी मेरी भी,
अपनी #ख़ुशी को #छोड़ दिया,
उसे #खुश देखने के लिए !!
बड़ा #गजब _किरदार है #मोहब्बत का,
#अधूरी हो सकती है मगर#_ खत्म नहीं !!
#कितने _आसान #लफ्जों में कह गई वो मुझसे,
सिर्फ #दिल ही _तोड़ा है कौन #सी _जान ले ली तेरी !!
0 Comments